Newsबड़ी खबर

घर और ऑफिस के लिए ये हैं बेस्ट सिक्योरिटी कैमरा, जानें कीमत

अमूमन हम सभी ने Security Camera ऑफिस, मॉल या पब्लिक पल्सेस में देखें है. लेकिन आजकल बाजार में इतने सारे Security Camera आ चुके है जिन्हे आप अपने घरों में भी लगाकर उसकी सुरक्षा सकते है. यदि आपका घर बड़ा है तो यह सिक्योरिटी कैमरा न सिर्फ आपके घर पर नज़र रखने में सहायता करते है बल्कि आपके कही बाहर  जाने पर यह आपके घर को चोरों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं. इस पोस्ट में आपको 3000 रुपये से कम के होम सिक्योरिटी कैमरा बताने जा रहे हैं.

1. Mi Wifi Home Security Camera

2. CP PLUS Security Camera

3. Tp-Link Home Security Camera

Mi Wifi होम सिक्योरिटी कैमरा

होम सिक्योरिटी सिस्टम सेगमेंट में Mi का काफी प्रचलित नाम है. आप इस कंपनी का (MJSXJ02CM) मॉडल देख सकते है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. अब बात इसके फीचर्स की करें तो यह 20 मैगपिक्सेल कैमरा, फ़ुलHD वीडियो (1080 p), 360 डिग्री ऑल राउंड विज़न और इंफ्रारेड नाईट विज़न के साथ आता है.

इतना ही नहीं इसमें आपको इन्ट्रूडर अलर्ट, टॉक बैक फीचर्स और माइक्रो SD कार्डस्लॉट के साथ 64GB की मेमोरी कैपेसिटी भी मिलती है. इसमें आपको डिटेल्ड और हाई-लेवल पिक्चर क्वालिटी मिलती है और इसमें लगी ड्यूल मोटर हेडडिज़ाइन की सहायता से यह 96 डिग्री वर्टीकल और 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल व्यू रिकॉर्ड करता है.

आपको AI powered डिटेक्शन जैसा एडवांस्ड फीचर यानी विशेषता भी मिलता है जिससे कही भी मोमेंट होने पर यह आपको मोबाइल फ़ोन पर अलर्ट देता है और आप कही भी बैठे हुए उस जगह को आराम से देख और मॉनिटर कर सकते है.

Mi के इस होम सिक्योरिटी कैमरा में आप अपने फ़ोन से किसी भी जगह का जहां कैमरा फिट है का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उससे 16x स्पीड से देख भी सकते है. खास बात यह है कि, आप इस कैमरे को सीधा व उल्टा दोनों तरह से इंस्टॉल करा सकते है. यह आपको वाइट कलर में 2,899 रुपये में मिलेगा जिस पर कंपनी आपको 6 महीने की वारंटी भी दे रही है.

best-security-camera-under-3000-for-home-and-office

CP PLUS Wifi होम सिक्योरिटी कैमरा

CP Plus  का सिक्योरिटी कैमरा के सेगमेंट में एक बहुचर्चित नाम है और कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए काफी पॉपुलर है. आप CP Plus का (CP-E21) मॉडल देख सकते है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आता है.  यह 1080p फुल HD प्लग एंड प्ले Wi-Fi कैमरा है जो क्रिस्प इमेज को सक्षम करता है और साथ ही छोटी से छोटी जानकारी को क्लियर दिखाता है.

इतना ही नहीं यह आपको 360 डिग्री पैन और 85 डिग्री वर्टीकल की सुविधा के साथ मिलता है जो एक जगह पर कई सारे कैमरे लगाने की परेशानी को बचाता है. CP PLUS के इस Wifi होम सिक्योरिटी कैमरा में आपको मोशन डिटेक्टर, टो-वे कम्युनिकेशन की सुविधा, सुपीरियर नाईट-विज़न और SD कार्ड स्लॉट विकल्प में मिलता है जो 128GB तक का SD कार्ड सपोर्ट करता है इसके अलावा आपको बस इसे अपने wifi से कनेक्ट करना होता है उसके बाद आप कही भी और कभी भी बैठे हुए अपना कैमरा चेक कर सकते है. यह आपको वाइट कलर में 2,292 रुपये में मिलेगा जिस पर कंपनी आपको एक साल की वारंटी भी देती है.

Tp-Link Wifi होम सिक्योरिटी कैमरा

Tp-Link कंपनी का टॉप मॉडल (Tapo C200) भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह वायरलेस होम सिक्योरिटी कैमरा आपको 2 मेगा पिक्सेल और 1080p फुल HD की सुविधा के साथ आता है. इसमें आपको SD कार्ड स्लॉट की ऑप्शन मिलता है जिसमें आप upto 128 GB का मेमोरी कार्ड फिट कर सकते है और आप कम से कम 30 फ़ीट तक इसमें क्लियर नाईट-विज़न पा सकते है.

इस कैमरे में आपको मोशन डेडक्टोर मिलती है जो किसी भी तरह की हलचल होने पर आपके फ़ोन मैं तुरंत अलर्ट भेजता है और इसमें लगे इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर से आप आसानी से two-way communciation कर सकते है. यह Tp-Link  का होम सिक्योरिटी कैमरा वाइट कलर में 2,249 रुपये की कीमत पर आपको मिलेगा जिस पर 2 साल की वारंटी भी आपको मिल जाएगी.

अन्य पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status