लड़कों के लिए नए नाम: शिवजी के नामों से प्रेरित नाम (best lord shiva names for baby boy)
श्रवण मास की शुरुआत के साथ ही चारों ओर हरियाली छा जाती है. इन दिनों महादेव बेहद प्रसन्न रहते हैं. कारण यह उनका मनपसंद महिना जो ठहरा. मेरा भी यह सबसे पसंदीदा मौसम है. क्योंकि मेरा जन्म भी सावन के महीने में जो हुआ था. यदि आपके घर-आँगन में भी सावन के महीने में नई किलकारियाँ गूंजी हैं, तो हमारी ओर से आपका हार्दिक अभिनंदन. (best lord shiva names for baby boy) क्यों न शिवजी के महीने में जन्मे पुत्र का नाम भगवान शंकर के एक नाम पर रखा जाये! है ने बिलकुल पवित्र विचार हैं? भगवान शंकर के हजारों नाम हैं और हर नाम के एक से एक सुंदर अर्थ. उन्हीं नामों से प्रेरित मैं नवजात शिशुओं के लिए कुछ नए नाम आपके समक्ष पेश कर रहे हैं. कुछ नामों के मौलिक रूप शायद आज के जमाने में हूबहू न चले. इसलिए ऐसे नामों को मैंनें थोड़ा आधुनिक टेस्ट दिया है.
लड़कों के लिए नए नाम: शिवजी के नामों से प्रेरित नाम (best lord shiva names for baby boy)
अनघ ( Anagh): भगवान शंकर का एक बेहद ही छोटा और प्यारा सा नाम. इसका मतलब है “वो जिसमें किसी भी तरह की कोई त्रुटि न हो”.
अवर (Avar): शिवजी के एक नाम ‘अवराय’ से प्रेरित है यह बिलकुल नया और यूनिक नाम है. इसका अर्थ सुन आप चहक उठेंगे – “जो सबका दुलारा है”.
अव्यय (Avyay): जिसका कोई विनाश नहीं कर सकता.
अनिंद (Anind): अनघ का पर्यायवाची शब्द समझ लीजिये. “जिसमें किसी भी तरह की कोई भी बुराई, कोई त्रुटि नहीं है”.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
आरोहन (Aarohan): महादेव के नाम ‘आरोहनाय’ को हमने थोड़ा संक्षिप्त किया है. इस नाम का मतलब है “अस्तित्व की उच्चतम स्थिति”.
सूर्याय (Suryaay): अर्थ – सूर्य मे जो प्रकाश है, वह ही शिव है.
विभव (Vibhav): महादेव के एक नाम ‘विभवै’ को हमने थोड़ा सा छोटा कर अभी चलने वाले नामों का रूप दिया है. इसका मतलब है “अति करुणामय”.
याग्नेय (Yaagney / Yagney): कम ही नाम ऐसे होते हैं जो पारंपरिक भी होते हैं और सुनने में आधुनिक भी. इस नाम में यह दोनों खासियत हैं. अर्थ – त्याग की मूर्ति.
प्रत्यय (Pratyay): अर्थात “ईश्वर ही आस्था है”.
तरव (Tarav): “मनोकामना पूर्ण करने वाला”. आपका दुलारा बेटा आपकी हर इच्छा पर खरा उतरेगा, आपको सदैव खुश रखेगा.
त्रिविक (Trivik): मूल नाम है ‘त्रिविकरामय’ – यानि “जो तीन कदमों में पूरे विश्व की दूरी पूरी करने में सक्षम हो”.
व्यास (Vyas): यह नया नाम तो नहीं है, पर बेहद सुंदर है. यह शिवजी का ही एक सुंदर नाम है. महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास का नाम तो आपने कही ना कहीं सुना ही होगा. द्वापर युग में यह नाम बेहद ही चर्चा में था.अब इस युग में आप इसे एक बार फिर प्रचलित कर सकते हैं.