Bajaj Chetak की बिक्री में हुआ है जबरदस्त इजाफा, जानें क्यों । bajaj chetak electric scooter beats tvs iqube again in april 2021
बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) अपने सेगमेंट का बेहद ही पसंद किए जाने वाला स्कूटर है। हांलाकि इस स्कूटर में TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. जिस प्रकार से पेट्रोल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं.
ऐसे में electric वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हो रहा है. बात विक्रय की करें तो बजाज चेतक की सेल में अप्रैल महीने में 464.44 फीसदी मंथ ऑन मंथ (MoM) सेल रिकॉड हुई है. मालूम हो कि मार्च में इस स्कूटर की 90 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि अप्रैल में कंपनी ने 508 यूनिट्स की बिक्री की थी. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि, बिक्री के मामले में चेतक ने TVS ने iQube को पीछे छोड़ दिया है.
फीचर्स की बात करें तो चेतक में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए दिया है. नोट करने बात यह है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी आप बैटरी को स्कूटर से बाहर निकाल नहीं सकते. इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) दिए हैं. एक बार में फुल चार्ज होने पर यह 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा, जबकि सपोर्ट मोड पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसे लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
नया चेतक बेहद Premium scooter है और यह रेट्रो स्टाइल में आता है. कंपनी ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का उपयोग किया है. इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच गियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल मीटर देखने को मिलते हैं.
इस सयय Chetak Electric Scooter भारत के सिर्फ पुणे और बंगलूरू में सेल के लिए उपलब्ध है. कीमतें की बात करें बजाज Chetak के Urbane मॉडल की कीमत 1,42,620 रुपये है। जबकि Chetak के Premium की कीमत 1,44,620 रुपये है.
एक तरफ जहां Pollution (प्रदूषण) से बचने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की बात कही जा रही है वहीं लगातार EV वाहनों के बढ़ते दाम सही संदेश नहीं देते, यदि ऐसे ही कीमतें बढ़ती रही तो आम-आदमी फिर कैसे इन वाहनों को खरीदेगा.
अन्य पढ़े :
- मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme X7 Max 5G
- Samsung, POCO या Realme ? ₹12,000 से कम में आते हैं बेहतरीन फीचर्स वाले ये फोन
- 300 रुपये से भी कम में आते है ये ब्रांडेड वीमेन बॉडी रेजर, सेफ्टी का भी रखते हैं पूरा ध्यान