News

बैंक चेकबुक के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Bank Cheque book in Hindi

बैंक से चेकबुक लेने के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Cheque book in Hindi | Bank Cheque book ke liye Aavedan patra

application-letter-for-bank-cheque-book-in-hindi
ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा

Application Letter for Bank Cheque book in Hindi

सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
सरिता विहार,
नई दिल्ली
विषय – नई चेकबुक के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,

विनम्र अनुरोध हैं कि मेरा आपके बैंक में बचत खाता हैं जिसका खाता क्रमांक 185475961 हैं. बीते माह में मैंने आपके बैंक से तीस पृष्ठ संख्या वाली एक चेक बुक ली थी. लेकिन वह चेकबुक कही रास्ते में गिर गई थी. गुम हुई चैक बुक के पृष्टों पर अंकित चेकों की संख्या 683521-683540 हैं. मेरा आपसे अनुरोध हैं कि उस चेकबुक के किसी भी चेक का भुगतान न किया जाए कारण ऐसे किसी भी चेक का भुगतान करने पर रुपयों की हानि की जिम्मेदारी आपके बैंक की होगी.

अतः आपसे निवेदन हैं कि मुझे नई चेकबुक प्रदान करने की कृपा करे.

धन्यवाद !

भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.

इसे भी पढ़े : 

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status