बैंक खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन पत्र | Application for Transfer Bank account to other branch in Hindi
बैंक खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन पत्र | Application Letter for Transfer Bank account to other branch in Hindi | Bank Khata Transfer karne liye Aavedan patra
Application Letter for Transfer Bank account in Hindi
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया,
संत विहार,
नई दिल्ली
विषय – खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनय अनुरोध हैं कि मेरा आपके बैंक में एक बचत खाता हैं जिसका खाता क्रंमाक 188775961 हैं. मैं एक केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभाग का शासकीय कर्मचारी हूं. मेरा स्थानांतरण इंदौर मध्यप्रदेश में हो गया हैं. अतः में आगामी लेंन-देंन वर्तमान शाखा से पूर्ण नहीं कर सकूंगा हैं. आपसे विनम्र अनुरोध हैं कि आप मेरे मेरे नए निवास स्थान की निकटतम बैंक शाखा पर मेरा खाता स्थानांतरित करने की कृपा करे. मैंने नए निवास की पता संबंधी संपूर्ण जानकारी संलग्न कर दी हैं
मैं आशा करता हूं कि आप मेरी समस्या को ध्यान में रखकर उचित समाधान करेगे.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :