Android Alert: सभी एंड्रॉयड यूजर हैं तो यह बेहद ही जरुरी खबर. क्योंकि आपको अब समय सावधान होने का आ गया है. कारण एक खतरनाक मोबाइल ऐप है. करीब 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन में मौजूद है. टेक न्यूज पर चल रही खबरों की मानें तो उस खतरनाक ऐप का नाम बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) है. बता दें कि इस ऐप में वायरस कि शिकायत मिलने के फौरन बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़े : ग्रेसिम उद्योग नागदा ने एक लाख रुपये का अर्थदंड जमा कराया
जानना जरूरी है कि यह ऐप सालों से गूगल प्ले स्टोर पर था. इसे करीब 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इंस्टॉल कर चुके हैं. खबरों की मानें तो इसे डाउनलोड करने के बाद स्मार्टफोन को डिफॉल्ट ब्राउजर में यह विज्ञापन दिखाता है. यूजर्स के अनुसार इसे इंस्टॉल करने के बाद फोन में कई बार ऐसी वेबसाइट खुल जाती है जिसे उन्होंने कभी खोला ही नहीं, इतना ही नहीं यह Cleaner App इंस्टॉल करने की यूजर्स को सलाह देता है.
ऐप में वायरस होने की गूगल प्ले स्टोर को शिकायत मिलने के बाद हटा लिया गया है. बावजूद इसके यह कई यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद है. ऐसे में यह आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर आपने भी इस ऐप (Barcode Scanner) को इंस्टॉल किया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.