Shivratri Shayari 2023 in Hindi : दोस्तों हम सभी को भली भाति विधित है कि सनातन हिंदू धर्म मेंं भगवान् शिव की कितनी मान्यता है, हिंदू लोगों के बीच भोलेनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा और मन में बहुत आस्था है. इसी आस्था के कारण पूरे साल अलग अलग रूप में भगवान शिव और उनकी महिमाओं को अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है, इसी में से एक त्यौहार है “महाशिवरात्रि” जो प्रतिवर्ष फरवरी या मार्च माह में आता है. भारत के विभिन्न प्रांतों में इसे अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है, कई शिवभक्त पूरा दिन व्रत रखते हैं, तो कई भोलेभक्त पूरा दिन ऊं नम: शिवाय का अखंड जाप करते है. कुछ लोग फलिहार खिचड़ी का वितरण शिव के प्रति अपनी श्रद्धा को लोगों के समक्ष प्रकट करते हैं. शिवरात्रि पर आप सभी के साथ Best 50+ Maha Shivratri Ki Shayari in Hindi [2023] शेयर करने जा रहे हैं
चूंकी हम सभी जानते है भगवान शिव का सबसे लोकप्रिय चढ़ने वाली चीज है भांग और इसी भांग सेवन भी भक्त करते है, महाशिवरात्रि के दिन भी भांग का खास महत्त्व होता है, इस दिन लोग भगवान् शिव का भांग और धतुरे से श्रृंगार करते हैं. कई शिव मंडल शिवरात्रि के दिन भोले बाबा की शाही सवारी का आयोजन करते है. जिसके प्रतिकात्मक रूप से भगवान शिव की पालकी निकालकर पूरे शहर या गांव में भ्रमण करवाया जाता है.
पर्व की महत्वता को देखते हुए हम इस त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए आपके लिए लाए है एक से बढ़कर एक Shivratri Shayari 2023 in Hindi और साथ ही साथ आप पढ़ेंगे Mahashivratri 2022 Message.
Best 50+ Maha Shivratri Ki Shayari in Hindi [2023] महाशिवरात्रि शायरी Shivratri Shayari in Hindi | Mahashivratri Status | Mahakal Shayari
Table of Contents
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि 2023
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
Shivratri 2023 Bhang status in Hindi
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
जय महाकाल
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि
Mahakal Bhang Shayari 2023
निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ।।
जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा ।।
महाकाल का नाम रटता जा ।।
शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं
हर हर महादेव
सारा जहाँ हैं जिसकी शरण में
नमन हैं उस भोले के चरण में
बने उस भोले के चरणों की धुल
आओ मिलके चढ़ाये चरणों में
उनके हम दिल से श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे
सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम्
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम्
केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम्
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे
वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने
सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये
एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत्
जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाऐं
Bhole Bhang Status 2023
इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है
कई जन्म लगे सती को तब जाके…
शिव को प्यार हुआ है
कई आए और चले गए छोड़ कर
भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ हर मोड़ पर
चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण तेरी सच्ची बाबा बाकि सब मोह माया है
ॐ जय श्री महाकाल
तेरे दरबार में आकर ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो मै आकर भूल जाता हूँ
बताने आऊ जो बात वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूँ
हर हर महादेव
महाकाल स्पेशल स्टेटस और शायरी हिंदी में
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम
तलवार हमारी रानी हैं ..दादागिरी तो करते ही है
बाकी महाकाल की मेहरबानी है
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिवरात्रि की बधाई
हर हर महादेव
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे…
हर हर महादेव
ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं !
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर
Mahakal Shivratri Shayari 2023
यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 2023
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इनके धरो
हर हर महादेश शिव शंभू.
Happy Maha Shivratri 2023
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले..
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 2023
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
शिव की भक्ति से नूर मिलता है…!
सबके दिलों को सुकून मिलता है…!
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम…!
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है…!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
Happy Maha Shivratri 2023
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
इसे भी पढ़े :