Nagda News. संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति नागदा द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समिति के संचालक सुनील भावसार ने बताया की मिलन समारोह कराने का उदेश्य संजीवनी टीम का विस्तार करना व थेलेसिमिया के प्रति जागरूकता फैलाना है।
समिति के उपाध्यक्ष सुशील जोशी ने थेलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से अवगत कराया। समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप सोलंकी ने वर्ष 2020 मे किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
जिसमे बताया गया की पिछले वर्ष ब्लड कैंप के द्वारा 575 यूनिट जिला चिकित्सा उज्जैन मे पहुंचाया और नागदा जनसेवा हॉस्पिटल मे भी संस्था अपने रक्तदाताओ से प्रतिदिन औसतन 2-3 यूनिट उपलब्ध करवाया गया।
समिति की सदस्य मधुबाला पोरवाल ने खाचरोद टीम की प्रस्तावना रखी जिसमे रवि आंजना अध्यक्ष, डॉ. अमित चावड़ा सचिव, कोषाध्यक्ष अक्षय जोशी,उपाध्यक्ष गोपाल पड़िहार व विमल पाटीदार, सहसचिव मनोहर धाकड़, मिडिया प्रभारी गोविन्द जी सांगितला, प्रमुख सदस्य बंटी जायसवाल संजय अंजना आदि को बनाया गया।
Nagda News : गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी का नाक, कान और अंदरुनी अंग काटे, हालात गंभीर
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।
उक्त कार्यक्रम का संचालन नागदा टीम के सचिव विजय राठौड़ व आभार पप्पू सिसोदिया ने माना।
कार्यक्रम मे संस्था के सुधीर राठौर ,किशन शेखावत , आशुतोष सिंह, प्रदीप नरुका, विशाल डाबी, महेंद्र नरुका, विजेंद्र सिसोदिया, हिमांशु दुबे, देवेंद्र भाटी, प्रवीण, सज्जन, दीपांशु शर्मा, ममता छत्रिय, आर्ची अग्रवाल सदस्य आदि उपस्थित थे।