Newsधर्म

भाई दूज स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में | Bhai Dooj Shayari, Status, Quotes

Bahi Dooj Shayari | Bhai Dooj Status in HIndi | Bhai Dooj Qoutes in Hindi | Happy Bhai Dooj SMS | Happy Bhai Dooj 2022 | भाई दूज शायरी | भाई दूज कोट्स हिंदी में | भाई दूज स्टेटस | भैया दूज पूजा | भैया दूज शायरी | भैया दूज कोट्स हिंदी में | भैया दूज की शुभकामनाएँ

Bhai Dooj Status:- Bhai Dooj- भाई दूज का त्यौहार, भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्चास का पर्व है. यह पर्व स्नेह का प्रतीक है. भाई दूज दिवाली (Diwali) के बाद दूसरे यानी अगले दिन आता है, इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उनकी लम्बी आयु, सुख, समृद्धि की कामना करती है. वहीं बदले में भाई अपनी बहन को कुछ उपहार स्वरूप जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. भैया दूज का त्यौहार दिवाली के 5 दिन का सबसे आखिरी त्यौहार है. ऐसे में यदि आप भी अपने सगे संबंधियों को भाई दूज के शुभ अवसर पर , Bhai Dooj Shayari, Status, Quotes भेजना चाहते हैं. लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार की शायरी आपको अपने दोस्तों या सके संबंधित को भेजनी चाहिए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आ जाएं क्योंकि यहां पर हम आपको बेहतरीन भैया दूज शायरी आपके लिए प्रस्तुत करेंगे अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे चलिए शुरू करते हैं-

bhai-dooj-status
Bhai Duj Shayari Hindi

Bhai Dooj Status, Shayari, Quotes

त्यौहार का नामभैया दूज
साल2022
कब मनाया जाएगा26 अक्टूबर को
कौन सा धर्म के लोग मनाएंगेहिंदू धर्म के
क्यों मनाया जाता हैबहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए
Happy Dhanteras, Diwali, Govardhan Puja, Bhai DoojSimilar Articles
धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता हैं, धनतेरस पूजा विधिClick Here
पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैंClick Here
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश हिंदी मेंClick Here
छठ पूजा पर निबंध हिंदी मेंClick Here
मोटिवेशनल कोट्स पढ़े यहांClick Here
तिलक या बिंदी लगाना होता है शुभ, जानिए क्या हैं फायदे?Click Here
 दीपावली कब है? दिवाली क्यों, कैसे मनाई जाती हैंClick Here
लाभ पंचमी पर्व क्यों मनाया जाता हैंClick Here
दिवाली कोट्स हिंदी मेंClick Here
 दिवाली स्टेटस हिंदी मेंClick Here
दिवाली पर निबंध हिंदीClick Here
दीपावली पर निबंध हिंदी मेंClick Here
सूर्य और चंद्र ग्रहण 2022 में कब लगेंगेClick Here
लहसुन के घरेलु उपचार और फायदेClick Here
गोवर्धन पूजा मुहूर्त, विधि, मंत्र, आरतीClick Here
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजाClick Here
BT 36 Capsule से क्या होता हैClick Here
काला जीरा खाने के फायदे और नुकसानClick Here
Gurpurab Wishes in HindiClick Here
पुत्रदा एकादशी का मंत्रClick Here

Bhai Dooj Shayari

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.

भाई दूज का त्यौहार है,बहन मांगे भाई से

ढेर सारा प्यार,तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर,

देती आशीर्वाद खुश रहो हर पल हर दिन।

भाई दूज की शुभकामनायें.
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी

हर मनोकामना पूरी हो,और वो हर चीज़

आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.

भाईदूज की शुभकामनायें
बहनों की यही है बस कामना करना,

ना पड़े भाइयो को मुसीबतो का,

सामना हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश,

यही है भाई दूज की शुभकामना
भाई दूज का है त्योहार

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार

Bhai Dooj Status in Hindi

भाई की शिकायत किया किसी से करूं

भाई इस दिल की दुनिया में रहता है मैं भी

उसे भाई कहती हु वो भी मुझे बहिन कहता
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवान जहाँ

भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन
आज का दिन बहुत खास है,

बेहना के लिये कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकुन की खातिर ओ बहेना,

तेरा भैया हमेंशा तेरे साथ है
दीप है जगमगाते झूम रहा,संसार कहना

चाहते है,हम फिर से एक बार मुबारक हो,

आपको भाई दूज का त्यौहार।

Bhai Dooj Quotes in Hindi
बहन चाहे भाई का विश्वास,भाई चाहे बहन

का प्यार,रिश्ता है ये ऐसा जैसे नदी और सागर,

यूं ही बना रहे यह भाई बहन का अटूट रिश्ता
भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है

दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है

इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने

आती है ये भैया दूज का त्यौहार

भैया दूज की बधाई हो.
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,

भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,

थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,

ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार

मेरे भइया तुम्हारी हो लम्बी उमर,

कर रही हूँ प्रभू से यही कामना।

लग जाये किसी की न तुमको नजर,

दूज के इस तिलक में यही भावना।


आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,

कर लुंगी अब में भी अपने भाई का

दीदार,आ गया है दिन भैया दूज का,

मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार

भाई दूज का है यह त्यौहार माथे पर चमके

चावल रोली और चन्दन प्यार से मिठाई खिलाये

बहन प्यारी देख इसे छलक उठीं आँखों भर

आया मन..भाई दूज की हार्दिक शुभकामना
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,

तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना

भाई दूज शायरी हिंदी में

तिलक बहन ने भाई को लगाया है

बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है

बहन को भाई से रक्षा का वादा है.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,नहीं मांगती बड़े

उपहार,रिश्ता बने रहे सदियों तक,मिले भाई

को खुशियां हज़ार भाई दूज की शुभकामनाएं

सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
भाई दूज के दिन भगवान से बस यह

दुआ है,मेरी किसी की नज़र न लगे,दुनिया

की हर ख़ुशी हो तेरी.भाई दूज की शुभकामनाएं
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!

भाई दूज स्टेटस हिंदी में

bhai dooj shayari in hindi

खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी

दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी

क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर

हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर

बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा

देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनायें

Bhaiya Dooj Hindi Shayari

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj 2022

नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर

पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर
बहन चाहे भाई का प्यार

नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार

Happy भाईदूज
बहन चाहे भाई का प्यार

नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार

Happy भाईदूज
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ

भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ

हैप्पी भाईदूज

भाई दूज कोट्स हिंदी में

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम

भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम

ततुझी से है सुबह की शुरुआत

और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का

पावन जैसे नीर नदी का

भाई के उजले माथे पर

बहिन लगाए मंगल टीका

झूमे यव सावन सुहाना सुहाना

 

धनतेरस मई आप धनवान हो

रूपचौदस मई आप रूपवान हो

दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो

भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए

आपको और आपके पूरे परिवार को

भाईदूज की शुभकामनायें

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

हैप्पी भाई-दूज!
अर्ज़ किया है-

   सभी बहनों की तरफ से

   भाइयों को प्यार,

   मुबारक हो सभी को

   भैया-दूज का त्यौहार।

Bhaiya Dooj Quotes

बहनों की यही है बस कामना ,

   करना ना पड़े भाइयो को

   “मुसीबतो का सामना “

   हमेशा  ज़िन्दगी में रहे खुश ,

 यही है भाई-दूज की शुभकामन
बहनों की यही है बस कामना ,

   करना ना पड़े भाइयो को

   “मुसीबतो का सामना “

   हमेशा  ज़िन्दगी में रहे खुश ,

 यही है भाई-दूज की शुभकामन
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज

से भी न्यारा,भाई ने दिया इतना प्यार.ये जीवन

मैंने उस पर वारा,माँ ने दिया जीवन मगर,तुमने

ही उसे संवारा,दुआ है मेरी इतनी की खुशियों

से भर जाये उसका सारा जहाँ। भाई दूज की

हार्दिक शुभकामनाएं

भैया दूज शायरी हिंदी में

भाई दूज का है त्योहार

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार

बहन करती हैं भाई का दुलार

उसे चाहिये बस उसका प्यार

नहीं करती किसी तौहफे की चाह

बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह

भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनायें
प्रेम से सजा है ये दिन

कैसे कटे भाई तेरे बिन

अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं

तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं

भाई दूज की बधाई

Bhaiya Dooj Quotes in Hindi

भाई दूज का है त्योहार

बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार

तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत

अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभ कामनायें.
भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है

दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है

इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने

आती है ये भैया दूज का त्यौहार

भैया दूज की बधाई हो.
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,

कर लुंगी अब में भी अपने भाई का

दीदार,आ गया है दिन भैया दूज का,

मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार.
भाई दूज का है यह त्यौहार माथे पर चमके

चावल रोली और चन्दन प्यार से मिठाई खिलाये

बहन प्यारी देख इसे छलक उठीं आँखों भर

आया मन..भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

भैया दूज पर भाई बहन की शायरी

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,

तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,

वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,

अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ

भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,

कभी रूठना कभी मनाना,कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हसाना,ये रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा.
आरती की थाली मैं सजाऊँ

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ

कभी न तुझ पर आएं संकट

ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ

भाई दूज की शुभकामनाएं
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहये

बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली

छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली

बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली

छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली

छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली

Bhaiya Dooj par Bhai Bhahn Shayari

एक बहन होनी चाहये

बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,

छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली

खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए.

भाईदूज की शुभकामनाएं

भाई बहन की शायरी

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,

जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको


खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,

हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,


नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी


मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,

मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,

कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,

मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।


खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पर खुशियों का पहरा है।

नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,

वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता


अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,

रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए


मांगी थी दुआ हमने रब से,

देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा,

सम्भालो ये अनमोल है सबसे!


किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा


भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा

तब इस बात से जरुर घबराया होगा

कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का

तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा

भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो,

ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है..!!

Bhai Duj Shayari Hindi me

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,

हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,

क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,

जो कभी ना साथ छोड़े,

बहन तुम वो परछाई हो।


मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,

एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’

और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।


बहने होती है प्यारी,

बातें करती है निराली,

खुशियां देती है बहुत सारी


तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में

फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में

नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में रहता हैं

जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में


आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सुकून के खातिर ओ बहना.

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास


कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,

मगर “अनमोल” होती है बहने,

खुद के गम को छुपा #हंसना सिखाती


“खुशियों” का सागर हो तुम,

निराशा में ‘आशा’ हो तुम,

मीठी सी भाषा हो तुम,

कोई और नहीं मेरी #प्यारी बहना हो तुम।

भीड़ हो चाहे #तन्हाई हो,

जो कभी ना साथ छोड़े,

बहन तुम वो #परछाई हो।

जो #बांध कर कलाई पर धागा,

मौत को #रोक देती है,

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए