Newsहिंदी लोक

Birds Name in Sanskrit | पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein

Birds Name in Sanskrit | पक्षियों के नाम संस्कृत में | Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein

Birds Name in Sanskrit:  नमस्कार दोस्तों, आशा करते हैं आप और आपके परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ्य हाेंगे. आज हम पोस्ट के जरिए पक्षियों के नाम संस्कृत में (Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein) लिखे है. पक्षियों के संस्कृत नाम के साथ ही इनके हिंदी और अंग्रेजी में नाम भी आपकों लिखकर बताएं गए हैं, ताकि उसे समझने में आपकों आसानी हो सकें. असल में होता क्या है कि, कई बार हमें किसी पक्षी का हिंदी नाम पता होता है और उसे संस्कृत में क्या कहते हैं? उसका हमें पता नहीं होता है. इसके लिए हमने यहां पर सभी पक्षियों के नाम संस्कृत में शेयर किये है. यह नाम की सूची आपकों स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में बेहद ही मदद करेगी.

birds name in sanskrit
birds name in sanskrit

यहां पर हमने संस्कृत में पक्षियों के नाम का एक चार्ट (List of Birtds Name In Sanskrit) तैयार किया है. इसे आप अपने मोबाइल में सेव कर लिजिएगा. इस चार्ट का उपयोग आप अपनी वर्कशीट, प्रोजेक्ट या फिर किसी अन्य काम में ले सकते हैं.

यहां पर हमने सभी पक्षियों के नाम संस्कृत में (Birds Name in Sanskrit Language) लिखे है. लेकिन किसी पक्षी का नाम इस चार्ट में छुट गया हो तो आप हमें उसका नाम कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, उसे जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा.

पक्षियों के नाम संस्कृत में – Birds Name in Sanskrit

हिंदी नामसंस्कृत नामअंग्रेजी नाम
पक्षीखगःBird
कोयलकोकिलः, पिकःCuckoo
कौवाकाकःCrow
चीलश्येनःEagle
बगुलावकःStork
मोरमयूरःPeacock
मुर्गीकुक्कुटीHen
तोताशुकः, कीरःParrot
पतंगाशलभःKite
राज हंसराजः हंसःFlamingo
फाख्ताकपोतःDove
चमगादड़जतुकाBat
तीतर, चकोरतित्तिरि, चकोरPartridge
भौराभ्रमरःBlack Bee
मधुमक्खीसरघाHoney Bee
मुर्गाकुक्कुटःCock
मुर्गाकृकवाकुRooster
सारससारसःCrane
जलमुर्गीजलकुक्‍कुटीWaterfowl
राम चिरैयामीनरंकKingfisher
हंसीवरटाGoose
हुदहुदपुत्रप्रियHoopoe
बतखवर्तिका, वर्तकः, कादम्‍बःDuck
गौरेया (चिड़िया)चटकःSparrow
खञ्जनखञ्जनःKhanjan
क्रौंचक्रौंचःHeron
बयाबयाWeaver Bird
कबूतरकपोतःPigeon
बाज़श्येनःHawk, Falcon
खंजनखंजनःWag Tail
मैनासरिकाःMynah
गीद्धगृधःVulture
उल्लुउलूकःOwl
चकता, चकवाभारद्वाजकी, चक्रवाकSkylark
दर्विदा, खजाकचमचा, दाबिलSpoon Bill
मक्खीमधुपःBee
सारिकाकलहप्रियाCommon Myna
शुतरमुर्गऊष्ट्रपक्षीOstrich
गरुणगरुडःGarun
बटेरवर्तकःQuail
कठफोडवाशतच्छद, दार्वाघाटःWoodpecker
नीलकंठनीलकण्‍ठः‚ चाषःNeelkanth
बुलबुलकलापीNightingale
टिटिहिरीटिट्टिभिःTitiheer
पपीहा, कपकउपकः, श्येनःHawk Cuckoo
हंसहंसः, मरालःSwan

दोस्तों हमें आशा हैं कि, यह “इंग्लिश और संस्कृत में पक्षियों के नाम (Birds Ke Naam Sanskrit Me)” पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर करना ना भूले.

Read Also :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status