News

UP Vridha Pension Yojana – यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें | ऑनलाइन कैसे आवेदन करें

UP Vridha Pension Yojana – यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें | ऑनलाइन कैसे आवेदन करें

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 :- भाजपा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी वृद्ध/बुजुर्गों के लिए एक पेंशन योजना की घोषणा की है. जिसका असल नाम “यूपी वृद्धा पेंशन योजना” है. इसके तहत यूपी के वो सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार की ओर से सम्मानित धनराशि पेंशन के रूप में दे रही है. UP Vridha Pension Yojana से प्रदेश के पात्र बुजुर्ग लोगो को सीधे लाभ मिल सकेगा. योजना का उद्देश्य वृद्धों को सक्षम बनाना है. उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. योजना को ऑनलाइन किए जाने से वृद्धों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

up-vridha-pension-yojana-2022

दोस्तों यदि आप भी यूपी के स्थाई निवासी हैं और UP Vridha Pension के लिए पात्र हैं तो जल्द ही योजना का आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाइए. यदि आप युवा हैं तो अपने परिचित के लिए यह लेख पढ़कर उन्हें योजना के बारे में जागरूक करें. हम आपको वृद्धा पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस अपने इस लेख के जरिए बताएंगे. योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये.

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 UP Vridha Pension Yojana

उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार ने राज्य के सभी बुजुर्गों के लिए एक Pension Yojana की शुरुआत की है. जिसका नाम “वृद्धा पेंशन योजना” है. मालूम हो कि, UP Vridha Pension Yojana के तहत पात्र हितग्राहियों को सरकार 500 रुपये प्रति तीन महीने में देती है. यह राशि पेंशन पाने वाले वृद्ध के बैंक खाते में हर 3 माह बाद भेजी जाती है. जो भी बुजुर्ग यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो कि ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद है. प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष एक लिस्ट निकालती है जिसमें उन सभी पात्र वृद्ध लोगों का नाम होता है जो इस योजना के योग्य होते हैं या पात्र होते हैं ,अभी यूपी सरकार ने UP Vridha Pension Yojana 2020-21 की लिस्ट जारी की है.

UP Vridha Pension List 2021 Overview

यहां हम आपकाें वृद्ध पेंशन योजना के विषय में कुछ विशेष सूचनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं. इन विशेष सूचनाओं के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी देख सकते है –

योजना का नामयूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
राज्यउत्तर प्रदेश
पेंशन राशि500 रुपए प्रति माह
आवेदक की उम्र60 वर्ष या फिर इससे अधिक
वर्तमान वर्ष2021
आवेदन लिंकयहां पर क्लिक करें
लिस्ट लिंक 2021यहां पर क्लिक करें

Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme 2022

UP Vridha Pension 2021 आवेदन करने के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है. योजना के लिए पात्र व्यक्ति किसी भी समय इसके लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. इस पोस्ट में हम UP वृद्धा पेंशन योजना के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपकों दे रहे हैं. जिन योग्य वृद्धों ने आवेदन फॉर्म अभी तक नहीं भरा है वो नीचे दिए हुए बेहद ही simple स्टेप्स को फॉलो कर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को भरने से पहले आइये जान लेते हैं कि इसके लिए सरकार ने क्या योग्यता निर्धारित की है और उसके लिए कौन-कौन से प्रमाण पत्र लगेंगे.

UP वृद्धा पेंशन योजना की योग्यता

  • सबसे पहली योग्य तो ये है कि आवदेक को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना पड़ेगा.
  • UP Vridha Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या फिर इस से अधिक की होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए बुजुर्ग के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
  • आवेदक के पास तहसीलदार द्वारा आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक बुजुर्ग नागरिक के पास बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए. इसी की तर्ज पर वह वृद्धा पेंशन योजना हेतु सरलता से आवेदन कर सकते है.

पेंशन भुगतान की प्रक्रिया

सरकार ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. पेंशन राशि पेंशनधारक के बैंक आकउंट मे हर 3-3 महीने के बाद सीधे डाल दिया जाता है.पेंशन की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते के माध्यम से हस्तांतरित नहीं की जाएगी.

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे

जो भी बुजुर्ग इस योजना का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें. योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइये इन स्टेप्स के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना की अप्लाई प्रोसेस जानते हैं.

  • UP वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in को अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में खोलें.
  • आवेदक यहाँ क्लिक कर के भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
  • जैसे ही पेज खुलता है “ऑनलाइन आवेदन करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते हैं –

  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिमसे 4 विकल्प दिए होंगे.
  • अगर आप पहली बार इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पहले विकल्प “New Entry Form” पर क्लिक करें.
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं-

  • अगर आप इस योजना से जुडी कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप बाकि के विकल्पों को फॉलो कर सकते हैं.
  • New Entry Form पे क्लिक करने के बाद UP Vridha Pension Yojana List 2022 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म का प्रारूप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से दिखाया गया हैं –

  • अब इस फॉर्म को बड़े ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर भरें.
  • सब कुछ सही से भरने के बाद नीचे दिए हुए सेव के बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपकी यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आपने भी वृद्धा पेंशन योजना 2021 का आवेदन किया हैं तो आप सूची में अपना नाम कैसे देख सकते हैं. यूपी वृद्धा पेंशन सूची देखने की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं. इस विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर बेहद ही आसानी से समझे-

  • लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा.
  • यहाँ पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी.
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं –

  • अपने जिले के नाम पर क्लिक करें. जैसे कि हमने उदाहरण के तौर पर banda सेलेक्ट किया है.
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे उस जिले के विकासखण्ड की लिस्ट होगी.
  • जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के जरिए देख सकते हैं –
  • अब अपने विकासखण्डं पर क्लिक करें. देखिये नीचे दिए गए चित्र में –

  • इस बार क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट आएगी.
  • अब उस ग्राम पंचायत में आने वाले सभी ग्रामों के नाम की लिस्ट आएगी.
  • नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं-
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर सूची और कुल धनराशि दिखाई पड़ेगी। आपको कुल पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना है.
  • आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं-
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद उस ग्राम में UP वृद्धा पेंशन योजना के तहत जितने भी लोगो को पेंशन मिल रही है उन सभी लोगो ने नाम की लिस्ट अपने के सामने आ जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा.
  • आपको होम पेज में ओल्ड ऐज पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा.
  • आपको BDO/ SDM ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको योजना के प्रकार का चयन करना होगा.
  • अपना जिले का चयन और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • अब आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा यह कोड भरें.
  • और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी.

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2021 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

UP वृद्धा पेंशन लिस्ट 2021 कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश पेंशन लिस्ट आप ऑनलाइन देख सकते हैं. लिंक हमने आपको अपने लेख के माधयम से उपलब्ध कराया हैं.

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है ?

वृद्धा पेंशन योजना के तहत 500 रुपये प्रति तीन महीने में मिलते हैं. यह धनराशि सीधा लाभार्थी के खाते के माध्यम से दिए जाते हैं.

पेंशन योजना की सेवाएं ऑनलाइन होने से राज्य के वृद्ध नागरिकों को क्या फायदे प्राप्त हुए है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन रूप में पोर्टल में उपलब्ध किया गया है.वृद्धजन नागरिक पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रूप में घर बैठे CSC सेंटर या पोर्टल के तहत पेंशन योजनाओं हेतु आवेदन कर सकते है.

वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए सालाना आय कितनी निर्धारित की गयी है ?

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदकों के लिए आवेदन करने के लिए 46080 रूपए एवं शहरी क्षेत्र के तहत आवेदन करने वाले वृद्धजनों के लिए 56460 रूपए सालाना आय निर्धारित की गयी है.

क्या नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है ?

हाँ आम जन नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए आवेदन एवं आवेदन की स्थिति की जांच एवं लिस्ट पेमेंट से संबंधी सभी विवरण को नागरिक को ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है.

नोट : यदि आपकों ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो, आप हमें वाट्सएपकर सकते हैं. हमारा नंबर हैं – 7000019078

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए