Newsदेशी News

गर्मियों के लिए खास है यह स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

गर्मियों के लिए खास है यह स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन (summer special sleeveless blouse designs)

बिना स्लीव वाले कह लो या बिना बाजू वाले, स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने के बाद कोई भी महिला इसमें सुंदर दिखाई देती हैं. वैसे स्लीवलेसब्लाउज़ को पहनने का कोई मौसम नहीं होता, लेकिन गर्मियों के मौसम में इनकी उपयोगिता काफी बढ़ जाती है. आखिर स्टाइलिश और आरामदायक ब्लाउज़ पहनना किसे महिला को पसंद नहीं होता. आधुनिक डिज़ाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज़ को आप अपनी साधारण और डिज़ाइनर दोनों साड़ियों पर पहन सकती हैं. तो चलिए देखते है बिना आस्तीन वाले ब्लाउज़ के 15 नए डिज़ाइन.

summer-special-sleeveless-blouse-designs

1. Phool Patta Blouse

पत्ती के आकार के गले की डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह फूल-पत्तों वाला ब्लाउज़. हल्की कढ़ाई वाली साड़ी पर आप इसे  पहन अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.

Phool-Patta-Blouse

2. High Neck Sleeveless Blouse

सफ़ेद रंग का ब्लाउज़ किसी भी रंग की साड़ी पर बेहतरीन लुक देता है. आप इसे रेशमी, सूती या फिर जोर्जेट साड़ी पर पहने.

High-Neck-Sleeveless-Blouse

3. Back Neck Design For Blouse

यदि आप ब्लाउज़ के आगे वाले डिज़ाइन से ज्यादा पीछे वाले डिज़ाइन पर ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं तो आपको कुछ इस प्रकार का डिज़ाइन बनवाना चाहिए. बिल्कुल नया है एक बार ट्राय जरूर करें.

Back-Neck-Design-For-Blouse

4. Grey Sleeveless Blouse Design

गोल आकार गले और फ्रील का संगम बेहद ही सुंदर है. प्रतिदिन पहनने के लिए आप ऐसे ही सिम्पल डिज़ाइन को चुन सकती हैं.

Grey-Sleeveless-Blouse-Design

5. Square Neck Sleeveless Blouse Design

खुले गले के ब्लाउज़ में सबसे ज्यादा चौकोर नेक लाइन वाले ब्लाउज़ का इस्तेमाल किया जाता है. सुंदर झालर लगने के बाद यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत हो गया है.

Square-Neck-Sleeveless-Blouse-Design

6. Ikkat Printed Sleeveless Blouse

सूती कपड़े में एक बेहतरीन स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन. प्रिंसेस कट ब्लाउज़ का यह अंदाज आपको एक नया रूप देगा.

Ikkat-Printed-Sleeveless-Blouse

7. High Neck Red Blouse

सूर्ख मिर्च के लाल रंग से प्रेरित इस लाल रंग के ब्लाउज़ की नेक लाइन आकर्षक है. अपनी फ्लोरल साड़ी पर आप इस तरह का ब्लाउज़ जरूर ट्राय कीजिए. यदि आपका शरीर पतला है, तो इसे जरूर ट्राय करें.

High-Neck-Red-Blouse

8. Front And Back Sleeveless Blouse Design

वसंत की बाहर को अपने ब्लाउज़ में सजा लेने का यह अच्छा तरीका है.यह ब्लाउज़ में आगे और पीछे दोनों ओर भिन्न डिज़ाइन दिखाई देगा.

Front-And-Back-Sleeveless-Blouse-Design

9. V-neck FrontButton Blouse Design

कभी-कभी साधारण ब्लाउज़ भी बहुत सुंदर दिखाई देते है,क्योंकि उनका प्रिंट और बनावट बहुत ही खास होती है. और कुछ ऐसा ही है यह वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन. नौकरी पेशा महिलाओं के लिए यह बेस्ट हैं.

V-neck-FrontButton-Blouse-Design

10. Butterfly Printed Sleeveless Blouse

गर्मियों के लिए मेरा सबसे पसंदीदा रंग सफ़ेद है. सफ़ेद रंग में दूसरे रंग के मुक़ाबले गर्मी से बचाने की क्षमता ज्यादा होती है. इसलिए पेश है यह स्टायलिश सफ़ेद ब्लाउज़ जिसमें आपको दिखाई देंगी रंग-बिरंगी तितलियाँ.

Butterfly-Printed-Sleeveless-Blouse

11. Cross Neck Sleeveless Design

वीशेप नेक लाइन ब्लाउज़ का एक सुंदर नमूना है. प्लेन साड़ियों पर इस तरह की प्रिंट वाला ब्लाउज़ अच्छा लगेगा.

Cross-Neck-Sleeveless-Design

12. Dual Color Sleeveless Blouse Design

हाल्फ साड़ी हो या फिर कोई ऐसी साड़ी जिसमें दो खूबसूरत रंग का संगम हो, ऐसी साड़ियों के लिए आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए.

Dual-Color-Sleeveless-Blouse-Design

13. Striped Panel Button Blouse

अद्वितीय, अनोखा और अनूठा डिज़ाइन जिसमें आपको स्ट्राइप प्रिंट का एक अलग और बिल्कुल नया अंदाज मिलेगा. आगे की ओर दिए हुए बटन से इसकी शोभा और बढ़ गई है.

Striped-Panel-Button-Blouse

14. V-Neck Sleeveless Blouse Design

जब तक चटक लाल रंग का ब्लाउज़ आपकी अलमारी में नहीं होगा तब तक आपका ब्लाउज़कलेक्शन अधूरा ही रहेगा. इस ब्लाउज़ को आप अपनी सफ़ेद, लाल और काली साड़ी पर मैच कर पहन सकती हैं.

V-Neck-Sleeveless-Blouse-Design

15. Collar Neck Sleeveless Blouse Design

कॉलर नेक स्टाइल में पेश है यह स्लीवलेसकॉटनब्लाउज़. गर्मियों में यह सूती ब्लाउज़ आपकी त्वचा का सच्चा मित्र बन सकता है.

Collar-Neck-Sleeveless-Blouse-Design

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए