Newsधर्म

श्री राधा जी के 32 नामों का स्मरण करने से जीवन में सुख | 32 Names of Shri Radha Rani

श्री राधा जी के 32 नामों का स्मरण करने से जीवन में सुख | 32 Names of Shri Radha Rani

श्री कृष्ण और राधा रानी के पवित्र प्रेम से हर कोई चिर परिचित है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हिंदू होगा जो श्री राधा के नाम से अनभिज्ञ होगा। पवित्र प्रेम के कारण भगवान श्री कृष्ण के साथ श्री राधा का नाम लिया जाता है। श्री राधा का नाम श्री कृष्ण के नाम के पूर्व लिया जाता है। इनके नाम का स्मरण मात्र से मन को आत्मिक शांति और जीवन में अपार सुखा मिलता है। श्री राधा रानी जी के 32 नामों का स्मरण करने से जीवन में सुख, प्रेम और शांति का वरदान मिलता है। धन और संपंत्ति तो आती जाती है, जीवन में सबसे जरूरी है प्रेम और शान्ति। श्री राधा जी की नाम स्मरण करने से रिश्तों में मिठास आती है जीवन प्रेम से भरा रहता है। श्री राधा भगवान श्री कृष्णजी की प्रिये थी। श्री राधा नाम का स्मरण करने से भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा बनी रहती है। पोस्ट के जरिए आज हम श्री राधा जी के 32 नामों का स्मरण कराने जा रहे हैं।

32-names-of-shri-radha-rani
32 Names of Shri Radha Rani

श्री राधा जी के 32 नाम | 32 Names of Shri Radha Rani

1 : मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!
2 : सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!
3 : परम् पुनीता राधा ! राधा !!
4 : नित्य नवनीता राधा ! राधा !!
5 : रास विलासिनी राधा ! राधा !!
6 : दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!
7 : नवल किशोरी राधा ! राधा !!
8 : अति ही भोरी राधा ! राधा !!
9 : कंचनवर्णी राधा ! राधा !!
10 : नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!
11 : सुभग भामिनी राधा ! राधा !!
12 : जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!
13 : कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!
14 : आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!
15 : प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!
16 : रस आपूर्ति राधा ! राधा !!
17 : नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!
18: नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!
19 : कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!
20 : कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!
21 : कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!
22: परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!
23 : सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!
24 : परम् अनूपा राधा ! राधा !!
25 : परम् हितकारी राधा ! राधा !!
26 : कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!
27 : निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!
28 : नवल भामिनी राधा ! राधा !!
29 : रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!
30 : स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!
31: सकल गुणीता राधा ! राधा !!
32 : रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status