वर्ल्ड एड्स डे उद्देश्य । World Aids Day Uddeshya in Hindi
World Aids Day पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर मनाया जाता है. हर साल विश्व एड्स दिवस की थीम अलग-अलग रखी जाती है. एड्स एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है. एड्स के संक्रमण का पता इंसान को लंबे समय बाद चलता है. इस गंभीर से बचाव का सबसे पहला तरीका एड्स के लक्षण (Symptoms Of AIDS) पहचानना है. एड्स का पूरा नाम है ‘एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम’ (Acquired Immunodeficiency Syndrome) है. दुनिया में सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरूआत डब्ल्यूएचओ में एड्स की जागरुकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के दो व्यक्तियों ने अगस्त 1987 में की थी. शुरुआती दौर में विश्व एड्स दिवस (Aids Day) को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखे जाने की प्रथा थी.
वर्ल्ड एड्स डे उद्देश्य । world aids day uddeshya in hindi language
एड्स एक गंभीर बीमारी है. पूरे विश्व के लोग लाखों लोग इस बीमारी से जूझ रहे है. बीमारी से लड़ने का उत्साह मिल सके इसलिए हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है ताकि बाकि बचे लोग इससे जागरूक हो सके. एड्स को लेकर हमारे समाज में कई तरह की भ्रांतियां फेली हुई है, एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते. इसीलिए वर्ल्ड एड्स डे की शुरुआत की गई ताकि लोगो में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बड़ाई जा सके.
world aids day uddeshya in hindi image
इसे भी पढ़े :