Newsदेश में क्या चल रहा ?

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी क्या हैं vehicle scrappage policy in hindi

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी क्या हैं, लाभ, उद्देश्य vehicle scrappage policy in hindi

दोस्तों कोरोना संक्रमण के चलते साल 2021 में भारत के पहले पेपरलेस बजट 2021-22 में नई स्क्रैप पॉलिसी का जिक्र हुआ है. पॉलिसी का जिक्र होने के बाद से लोगों के दिमाग में अनेक तरह के सवाल आ गये हैं. जिनके पास पुरानी गाड़ी, बाइक या किसी भी तरह का वाहन है उन्हें डर लग रहा है. वह सोच रहे हैं की इस पॉलिसी के आने के बाद उनके वाहन का क्या होगा ? एक सर्वे के अनुसार भारत में 55 प्रतिशत से अधिक चार पहिया वाहन पुराने है और यदि इस पॉलिसी लागू कर दिया गया तो इतने सारे वाहनों का क्या होगा. हम इस नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारें में आपको विस्तार से बताने वाले है. तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े और अगर आपको यह जानकारी समझ आती है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें.

vehicle-scrappage-policy-kya-hain-hindi
vehicle scrappage policy in hindi

नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी क्या है

स्क्रैपिंग का मतलब होता है की यदि आपका वाहन 15 साल से अधिक पुराना है तो आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर रद्द कर दिया जाएगा. आप उस गाड़ी को चला नहीं पायेंगे. यदि आप चलाएंगे तो आपके उपर तमाम प्रकार के जुर्माना लगाया जा सकता है. लेकिन हाल ही में बजट में इस पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन्ही बदलावों और आपके सवालों का जवाब हम विस्तार से नीचे देने की कोशिश कर रहे हैं.

पॉलिसी का नाम व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी
मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में सुधार   1 फरवरी 2021
पॉलिसी लागु कब होगी 1 अप्रेल 2022

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी का फायदा क्या है

अगर नई वाहन कबाड़नीति लागू की जाती है तो देश को अनेक तरह के फायदे होंगे. ऑटोमोबाइल उद्योग काफी समय से मंदी का सामना कर रहा है. ऐसे में मंदी से उबारने के लिए सरकार ने स्क्रैपिंग पॉलिसी में सुधार करने की कोशिश करी है. इस पॉलिसी के निम्न फायदे हैं –

  • ऑटोमोबाइल्स मार्किट में तेजी आएगी.
  • प्रदुषण कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
  • वाहनों की दरो में कमी आएगी.
  • प्रदूषण रहित वाहन अधिक होंगे.
  • विनिर्माण में तेजी आएगी.
  • भारत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा.
  • भारत एक्सपोर्ट के मामले में अन्य देशों से आगे होगा.
  • कबाड़ बनी गाड़ियों में से 55% स्टील निकाला जाएगा. इससे स्टील का उत्पादन बहुत ज्यादा बढ़ेगा.

नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी में क्या बदलाव हुआ है

भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी जी ने स्क्रैपिंग पॉलिसी में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी जो निजी वाहन 15 साल में स्क्रैप हो जाती थी लेकिन अब यह नियम बदलकर 20 साल का हो गया है. यदि आपका निजी वाहन है तो 20 साल तक आपके वाहन को स्क्रैप नहीं किया जाएगा. वही कमर्शियल वाहनों को 15 साल में स्क्रैप किया जाएगा. इसमें व्यक्ति अपना वाहन बेचकर नया वाहन खरीद सकता है. इसमें उन्हें काफी छूट भी दिलाई जायेगी, हालाँकि अभी तक सरकार ने इस प्रस्ताव को खुलकर पेश नहीं किया था. अब हुआ यूं है कि, 19 मार्च 2021, गुरुवार को नितिन गडकरी ने लोकसभा में व्हीकल स्क्रैपेज (वाहन परिमार्जन) पॉलिसी की घोषणा की. गडकरी ने सदन में कहा कि स्क्रैपिंग नीति के तहत भारतीय ऑटो सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को देश की सड़कों पर से हटाया जाएगा. गडकरी ने कहा कि पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को रोड टैक्स में छूट के साथ डिस्काउंट और दूसरी व्यवस्थाएं भी दी जाएंगी.

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी में सुधार का विचार

गडकरी ने बताया की बीते आधे दशक यानी पांच सालों से इस पॉलिसी में सुधार करने के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन कुछ दुविधाओं के कारण यह संभव नहीं हो सका था. लेकिन इस बजट में इस पॉलिसी का जिक्र देखकर उम्मीद है 2022 में इस पॉलिसी के आधार पर देश को विकास की राह पर एक बार फिर लाया जाएगा. इस कदम से आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल्स उद्योग में काफी इजाफा होने के चांस है और देश में विनिर्माण बहुत तेजी से बढ़ेगा.

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर बजट 2021-22 में व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारें में विस्तार से बताया है. दोस्तोंं यदि आपको इस पॉलिसी से संबधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम बहुत जल्द आपके प्रश्न का जवाब देंगे. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

FAQ’s

Q-क्या इस पॉलिसी के आधार पर हमारे वाहनों को जब्त किया जाएगा ?

अगर आपका वाहन 15 साल पुराना है तो आपको उसका फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा. नजदीकी फिटनेस सेंटर जाकर अपने निजी वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा.

Q-नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत आने वाले समय देश में क्या बदलाव होगा ?

देश में स्टील का उत्पादन बढ़ेगा और देश विनिर्माण की तरफ आगे बढ़ेगा.

Q-नई पॉलिसी कब लागु होगी ?

1 अप्रेल 2022 से लागु होगा.

Q-कमर्शियल व्हीकल कितने सालों तक वैध्य होगा ?

15 साल तक वैध्य होगा.

Q-क्या पुराना वाहन देने के बदले सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन राशि मिलेगी ?

हाँ.

Q-पुरानी गाड़ियों का क्या उपयोग होगा ?

हमने उपर बताया है की कबाड़ के रूप में गाड़ियों को तोड़ा जाएगा एंव उससे जरूरी समान निकाला जाएगा. ताकि विनिर्माण में इनका उपयोग कर पायें.

Other Links

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी