Valentines quotes for husband in Hindi। वैलेंटाइन्स कोट्स पति के लिए
वैलेंटाइन डे का दिन हर कपल के लिए बेहद ही ख़ास होता है. कपल इस दिन को पुरे रोमांटिक अंदाज़ में मनाने का भरसक प्रयास करते है. वह इस दिन एक-दूसरे को कुछ गिफ्ट देते है. इस दिन की बधाई सबसे पहले सबसे पहले सोशल मीडिया या टेक्स्ट के माध्यम से देते है. इसीलिए हम आपके लिए Valentines quotes for husband in Hindi में लाएं है. जिसे आप अपने पार्टनर, प्रेमी या प्रेमिका को रोमांटिक अंदाज़ में भजकर इस दिन की बधाई दे सकते है.
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
Missing You Sweetheart
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
Happy Valentine’s Day
Valentines quotes for husband in Hindi
Table of Contents
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी, हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..
वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना, जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना|
देखते ही तुम मेरा दिल खो रहा हैं
लगता है मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
किताबो में देखु तो पढ़ता हूँ तुझको
लिखने जो बैठू तो लिखता हूँ तुझको
दीवानो के जैसा मेरा हाल हो रहा हैं
लगता हैं मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
देखु जहाँ भी नजर तुम आओ
सोचु जब भी पास तुमको पाऊ
हर पल अब तेरा ख्याल आ रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं
तेरे आने से लगता हैं दिल धडकता हैं
तेरे हसने से लगता हैं ख़ुशी मिल गयी हैं
दिल की धड़कन पे भी तेरा इख्तिहार हो रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं….
हैप्पी वैलेंटाइन डे लव
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
Quotations on sadness of senior citizens । वृद्ध लोगों के लिए शायरी
happy valentine’s day quotes for husband in hindi
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर
Happy Valentine Day…
आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती , यारों से दूरी अच्छी नही होती , कभी कभी मिला भी करिए हमसे , हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती
Happy Valentine Day
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.
zarurat hi nahin alafaz ki; pyar to chiz hai bas ehasas ki; pas hote to manzar hi kya hota; dur se hi khabar hai hamen aapki har sans ki.
valentines day images with quotes for husband in hindi
valentines day quotes for husband in hindi
वैलेंटाइन के लिए शायरी मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है. मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है..!
कभी हसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार. चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार ||
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो किसलिए देखती हो शीशा… तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे, काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे, हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है, हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ?
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम, एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख्याल ओर बस तुम, एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर बस तुम, एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद ओर बस तुम, इस Valentine Day, मेरा सब कुछ बस तुम ओर बस तुम!!