Newsहिंदी लोक

Top 50 Valentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी और प्रेम संदेश 2023

Top 50 Valentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी और प्रेम संदेश 2023

Valentine Day Shayari in Hindi :  प्यार, ईश्क और मोहब्बत का महीना फरवरी को कहते है.  हर आशिष को पूरे वर्ष वेलेंटाइन डे का इंतजार रहता है, ताकि वह अपने चाहने वाले को ईश्क का इजहार कर सकें. प्यार का इजहार करने के बहुत से तरीके है जैसे – शायरी और गिफ्ट देकर, लेकिन सबसे आसान  तरीका है. प्रेमिका को शायरी भेजना. दोस्तों इन दिनोंं शायरी भेजने  का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. क्योंकि शायरी की दो लाइनों से ही सामने वाले को अपने दिल की बात कही जा सकती है. आपकी मदद के लिए हमारे द्वारा पोस्ट के जरिए वेलेंटाइन डे शायरी औ प्रेम संदेश का संग्रह लिखा जा रहा है. जिसका उपयोग कर आप अपने चाहने वाले को अपने दिल की बात बहुत ही अच्छी तरीके से बता सकते है. इसके लिए आपको हमारे पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ाना होगा. तो चलिए देर ना करते हुए शुरू करते हैं Top 50 Valentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी और प्रेम संदेश 2023

Top 50 Valentine Day Shayari in Hindi

मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या
Happy Valentines Day!!
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend 2023
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari in Hindi for Couples
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Status and Shayari in Hindi
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ??
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Shayari for Love Birds
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

Valentine Day Shayari in Hindi

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
valentine-day-shayari-in-hindi
Love Couples Valentine Day Shayari for Wishes

Happy Valentine Day Shayari 2023

बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे

Hindi Valentine Day Shayari for 2023

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

Valentine Day 2023 Shayari

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Image Shayari Hindi for Boyfriend Girlfriend

2023 Valentine Day Shayari

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

Valentine Day Hindi Shayari

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही

Valentine Day Special Shayari Hindi

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम

Best Valentine Day Shayari

दिल की यादों में संवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari for Couples in Hindi

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

हसरतें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
लेके बाँहों में मैं तुम्हें
प्यार करता रहूं
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
हद से आगे गुजर के भी
अब मुहब्बत करूं

Happy Valentine Day Shayari

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है

Valentine Day Best Shayari

चेहरे पर बनवाट का गुस्सा
आँखों से छलकता प्यार भी है
इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये
इंकार भी है इकरार भी है
आज इकरार कर ही दो डियर

Love Valentine Day Shayari

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari Especially for Girlfriend

Hindi Valentine Day Shayari on Love

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा

Valentine Day Love Shayari

यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari Especially for Girlfriend

Valentine Day Shayari for Girlfriend

सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है

Boyfriend Valentine Day Shayari

कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे
हमें मिला सकते हो तो मिला दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें

Happy Valentine Day 2023 Shayari

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं

Valentine Day SMS Shayari

कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
वैलेंटाइन डे की शुभकामना
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari for Girlfriend in Hindi

Valentine Day Shayari Wishes in Hindi

अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं

Valentine Day Msg Shayari

तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो
valentine-day-shayari-in-hindi
Valentine Day Shayari in Hindi for Her with Love

Valentine Day Par Shayari

ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है

Valentine Day Ki Shayari

चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं

Valentine Day Ke Liye Shayari

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे

Valentine Day SMS 2023 Shayari

किसी के लिए मरना तो आसान होता है
पर किसी की यादों के सहारे
जीना बहुत मुश्किल होता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे

valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Shayari in Hindi for 2023

Hindi Valentine Day Shayari SMS

मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी
मुझे सजायेंगे दूल्हा दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी

Valentine Romantic Day Shayari in Hindi

कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना

Valentine Day Gulab Shayari

गुलाब की महक भी फीकी लगती है
कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम
लौट आओ….
हैप्पी वैलेंटाइन डे
valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Shayari in Hindi for 2023

Valentine Day Lovely Shayari

तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ

Valentine Day Ki Shayari SMS

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको

Valentine Day Hindi Shayari Wishes

ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी

Valentine Day Muhabbat Shayari

ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है
मेरी आँख को तेरा इन्तजार आज भी है
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Shayari in Hindi

Muhabbat Ki Valentine Day Shayari

तुझको तुझसे चुरा लूूँ मैं आज,
तुझको अपना बना लूँ मैं आज,
रहने न दू कोई गम-ओ-सितम
अपनी साँसों में तुझको समां लूँ आज

Valentine Day Pyar Shayari

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे

Valentine Day Shayari Shubhkamna

गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी

Valentine Day Shayari and SMS

तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
valentine-day-shayari-in-hindi
Happy Valentine Day Shayari in Hindi for 2023

Happy Valentine Day Shubhkamna Shayari

जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो
इस तरह आप हमें परेशान करते हो
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Valentine Day Par Hindi Shayari

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते
साहिल पे समुन्दर के मोती नहीं आते
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते

2023 Valentine Day Shayari SMS

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए

Valentine Day Wishes 2023 Shayari

लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको

Valentine Day Romantic SMS

मुस्कान हो तुम इन होठों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे

valentine-day-shayari-in-hindi

Muhabbat Valentine Day Shayari

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी

Shayari for Valentine Day

दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले.

Shayari of Valentine Day 2023

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है

Shayari SMS for Valentine Day in Hindi

जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम
रात को दिन
दिन को रात
सुबह को शाम समझ बैठा हूँ
कुछ इस तरह खोया हूं तेरे प्यार में
अपनी जान तेरे नाम कर बैठा हूँ
एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए
आपकी याद में सबकुछ भुलाये बैठे हैं
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं
हम तो मरेंगे आप की बाँहों में
ये भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ
मेरे प्यार की पहचान तू है
मेरे जीने का अरमान तू है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी सिर्फ तू है
हाथ पर छिपकली गिरने से क्या होता है ?दूध गिरने से क्या होता है ?
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  मासिक धर्म स्वच्छता के नारे, सन्देश 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है लड़कों के बाल जल्दी बढ़ाने के 21 उपाय
गुल खाने से क्या होता है 1 से 100 तक गिनती हिंदी में, जानें यहां पर

 

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status