नागदा सीएमओ अशफाक खान का स्थानातंरण
Nagda News. पदस्थापना के प्रथम दिन से अपनी कार्यप्रणाली के कारण विवादों में घिरे नपा सीएमओ मोहम्मद अशफाक खान का सोमवार को अखिरकार स्थानातंरण हो गया। मप्र शासन द्वारा खान को राजगढ़ जिले की व्यावर नगर पंचायत भेजा गया है।
सीएमओ खान वहां पर अपने मूल पद राजस्व निरीक्षण के पर कार्य करेंगे। खान के स्थान पर पूर्व में पदस्थ सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागड़े को नपा सीएमओ की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व खोब्रागड़े नपा सीएमओ के पदस्थ थे।
उस समय नागदा नपा को स्वच्छता व अन्य कार्य के लिए कई अवार्ड भी मिले। राष्ट्रपति से नपा नागदा को सम्मानित किया गया था। वर्तमान नपा सीएमओ खान 3 जून 2020 को नागदा आए थे। नागदा आने के पूर्व वह देवास जिले के हाटपिपल्या नगर पंचायत में राजस्व निरीक्षके पद पर पदस्थ थे।
नागदा भेजे जाने पर भी शहर में कुछ लोगों द्वारा खान का विरोध किया गया था। चूंकि नागदा नपा प्रदेश की टॉप टेन नपा में शामिल है। ऐसे में बीना अनुभव वाले अधिकारी को इतनी बढ़ी नपा की जिम्मेदारी सौंपना गलत है। नपा सीएमओ खान द्वारा कई बार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया।
जिसका हिंदू जागरण मंच द्वारा समय-समय पर विरोध किया गया। सीएमओ खान के स्थानातंरण की सूचना पर शहर के हिंदू संगठन ने हर्ष जताया।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप