शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Teachers Day In Hindi)- शिक्षक दिवस पूरे भारत वर्ष में 5 सितंबर को मनाया जाएगा। इन दिन विद्यार्थी अपने गुरुवर को विभिन्न तरीकों से सम्मानित कर उनका आभार मानते हैं। विद्यार्थी हमारे इस पोस्ट के जरिए शिक्षक दिवस पर स्लोगन व नारे हिंदी में (Teachers Day Slogan In Hindi) पढ़ सकते हैं। 5 सितंबर टीचर्स डे (5 September Teachers Day) के दिन स्कूल और कॉलेज में शिक्षक दिवस पर नारे (Shikshak Diwas Par Nare) लिखने या फिर सुनाने के लिए कहा जाता है। इतना ही नहीं इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थानों मेंशिक्षक दिवस पर नारा (Shikshak Diwas Par Slogan) लिखे जाने की प्रतियोगिता भी होती है। छात्र Slogan For Teachers In Hindi और Slogan For Teachers Day In Hindi लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यदि आप हमारे इस पोस्ट पर दिए गए नारे व स्लोगन को पढ़ लेते हैं, तो निश्चित रूप से आप प्रतियोगिता में विजेता बनेंगे।
शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारे (Slogan On Teachers Day In Hindi)
Table of Contents
दोस्तों यदि आप भी गूगल में टीचर्स डे के दिन Slogan On Teacher In Hindi या Slogans On Teachers Day In Hindi लिखकर उसे खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग बेवसाइट पर आए हैं। तो newsmug.in आपके लिए Teachers Day Par Slogan लेकर आया है। हम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खास Slogan For Teacher In Hindi और Teacher Day Slogan In Hindi लेकर आये हैं, जो छोटे और कम शब्दों में हैं। कम शब्दों और छोटे स्लोगन इसलिए लिखें गए हैं क्योंकि यह बेहद ही पॉवरफुल और मीनिंगफुल है। दूसरा कारण यह भी है कि, छोटे बच्चे बड़े-बड़े Teacher Slogan In Hindi याद नहीं कर पाते। इसीलिए हम ऐसे बच्चों कि लिए शॉर्ट Slogans For Teachers In Hindi और Teacher Day Par Slogan लेकर आए हैं, जिन्हें वह आसानी से याद कर सकते हैं। नीचे हमने कुछ Teacher K Liye Best Line In Hindi भी दी हुई हैं, जिन्हें सुनाकर आप अपने टीचर्स को Happy Teachers Day विश कर सकते हैं।
05 सितंबर शिक्षक दिवस पर नारे/स्लोगन हिंदी में
(05 September Teachers Day Slogan In Hindi)
शिक्षक दिवस पर स्लोगन व नारे
- देश का नया सवेरा होने को आया है, आज शिक्षक दिवस का दिन आया है।
- रात सुरमयी खुशी का यह स्वर, आज आ गया शिक्षक दिवस का अवसर।
- शिक्षक हैं देश के निर्माणकर्ता, क्योंकि ये हैं छात्रों के भविष्य निर्माता।
- मेरे शिक्षक ही मेरे देव है और यह विद्यालय ही मेरा मंदिर है।
- ज्ञान की गंगा के मल्हार, शिक्षक जीवन के आधार ।
- सही गलत का आभास है कराते, बिना स्वार्थ के हमें पढ़ाते।
- ज्ञान बांटने का काम जो करते, शिक्षक की जगह है भरते।
- शिष्य को जो देते ज्ञान, इसी ज्ञान से शिष्य बनता महान।
- गुरु है ज्ञान है सार, हर बच्चे के जीवन का आधार।
- डॉ. राधाकृष्णन की थी यह मांग, हर गुरु का हो सम्मान।
टीचर्स डे पर बेस्ट स्लोगन
- मिलकर गुरु और शिष्य, करते हैं तय इस देश का भविष्य।
- वही समाज को बनाने वाले होते हैं, जो अध्यापक पढ़ाने वाले होते हैं।
- इस दुनिया का आधार आधारित करते है, शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं।
- अज्ञानता का करें संहार, उल्लास से मनाएं गुरु दिवस का ये त्यौहार।
- अज्ञानता को ख़त्म होने पर करें विवश, आओ मनाएं गुरु दिवस।
टीचर के लिए स्लोगन
Slogans On Teachers In Hindi
शिक्षक हैं शिक्षा का मूल, इनकी अवज्ञा की न करना भूल।
शिक्षक हैं शिक्षा के प्राण, जो करते छात्रों के भविष्य का निर्माण।
शिक्षक कहो या गुरु, इन्ही से होता है जीवन शुरू।
महान शिक्षक और उनके ज्ञान, इनसे बनता है देश महान।
शिक्षक ज्ञान का है आधार, इनके बिना है सब बेकार।
कबीर ने भी किया बखान, शिक्षक जैसा कोई न महान।
हमारे लिए जो खुद को जलाते, वो ही तो शिक्षक कहलाते।
जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर स्लोगन/नारा
माता-पिता और गुरु का स्थान, जीवन में है सबसे महान। |
हर बच्चे को जो सीख दे जाते, टीचर ऐसा काम है करते। |
नई-नई बातें जो हमें सिखाते, उनको ही हम टीचर कहते। |
हर बच्चे का है आधार, टीचर है ज्ञान का सार। |
बच्चों का जो ज्ञान बढ़ाता, वही सच्चा शिक्षक कहलाता। |
टीचर के लिए बेस्ट लाइन
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते।
newsmug.inकी ओर से सभी शिक्षकों को “शिक्षक दिवस की झोली भर-भर कर शुभकामनाएं” (Happy Teachers Day)।
इसे भी जरूर देखें :
- Teachers Day Hindi | कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, पढ़े यहां पर
- Teacher’s day Speech in Hindi | शिक्षक दिवस पर जोशीला भाषण, देखें यहां
- शिक्षक दिवस पर भाषण | Teachers Day Speech in Hindi
- शिक्षक दिवस पर कोट्स | Quotes On Teachers Day In Hindi
- शिक्षक दिवस पर शायरी | Shayari On Teachers Day In Hindi |