
शिक्षक दिवस पर शायरी (Shayari On Teachers Day In Hindi)- शिक्षक दिवस (Teachers Day) अपने प्रिय शिक्षक के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का बेहद ही महत्वपूर्ण दिन होता है। शिक्षक दिवस भारत के सर्वप्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 5 सितंबर (5 September) के दिन को टीचर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत की। कृष्णन के इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में चुने जाने का मकसद था कि, सभी लोग इस दिन शिक्षकों का सम्मान कर उनके प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर सकें। यदि आप भी अपने प्रिय शिक्षक की वंदना शायरियों के जरिए करना चाहते हैं, तो हमारा यह पोस्ट आपकी काफी हद तक मदद करेगा। हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत देश के शायरों का महत्वपूर्ण कलेक्शन जिन्होंने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में (Teachers Day Shayari In Hindi) और Teachers Par Shayari तक लिख डाली। इनकी पंक्तियों को पढ़कर आपके भीतर भी एक जोश आएगा।
शिक्षक दिवस पर शायरी (Shayari On Teachers Day In Hindi)
Table of Contents
टीचर्स डे (Teachers Day) के खास मौके पर न्यूजमग.इन लेकर आया है मशहूर शायरों की Teacher Day Par Shayari और Teachers Ke Liye Shayari का चुनिंदा कलेक्शन, 5 सितंबर यानी टीचर्स डे पर आप भी अपने प्रिय गुरुवर को टीचर डे शायरी हिंदी में (Teachers Day In Hindi Shayari) और Teachers Shayari In Hindi भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। हमारे द्वारा पोस्ट के जरिए आपके लिए पंक्तिबद्ध तरीके से बेहतरीन Shikshak Diwas Par Shayari Hindi Mai और Shayari On Teachers In Hindi में लिख रखी है। आपकों यह भी बता दें कि, देश के मशहूर शायरों के नाम Shayari On Teacher In Hindi में उल्लेख किया है। इन शायरों ने Shayari For Teachers In Hindi को लिखकर टीचर्स के सम्मान को और बढ़ाया है। Hindi Shayari For Teachers नीचे से पढ़ें।
05 सितंबर शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में
(05 September Teachers Day Shayari In Hindi)
शिक्षक दिवस पर शायरी
माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने’मत
– अल्ताफ़ हुसैन हाली
अदब ता’लीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं– चकबस्त ब्रिज नारायण
वही शागिर्द फिर हो जाते हैं उस्ताद ऐ ‘जौहर’
जो अपने जान-ओ-दिल से ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं
लाला माधव राम जौहर
शिक्षक सम्मान शायरी
शागिर्द हैं हम ‘मीर’ से उस्ताद के ‘रासिख़’
उस्तादों का उस्ताद है उस्ताद हमारा
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
– रासिख़ अज़ीमाबादी
देखा न कोहकन कोई फ़रहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बग़ैर– अज्ञात
अब मुझे मानें न मानें ऐ ‘हफ़ीज़’
मानते हैं सब मिरे उस्ताद को
– हफ़ीज़ जालंधरी
टीचर्स के लिए दो लाइन शायरी
उस्ताद के एहसान का कर शुक्र ‘मुनीर’ आज
की अहल-ए-सुख़न ने तिरी तारीफ़ बड़ी बात
– मुनीर शिकोहाबादी
किस तरह ‘अमानत’ न रहूँ ग़म से मैं दिल-गीर
आँखों में फिरा करती है उस्ताद की सूरत– अमानत लखनवी
टीचर्स डे पर बेहतरीन शायरियां
ये फ़न्न-ए-इश्क़ है आवे उसे तीनत में जिस की हो
तू ज़ाहिद पीर-ए-नाबालिग़ है बे-तह तुझ को क्या आवे
– मीर तक़ी मीर
महरूम हूँ मैं ख़िदमत-ए-उस्ताद से ‘मुनीर’
कलकत्ता मुझ को गोर से भी तंग हो गया– मुनीर शिकोहाबादी
जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है
– अज्ञात
साभार- रेख़्ता
वेबसाइट- www.rekhta.org
newsmug.in की ओर से सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाएं (Happy Teachers Day)।
इसे भी जरूर देखें :