Nikki Bella Hot Pics: निक्की बेला एक जानी मानी WWE रेसलर है और उनका जन्म साल 1983 में 21 नवंबर को सैन डिएगो में हुआ था.
वह एक बहुत ही फेमस अभिनेत्री भी हैं और फिल्म निर्माता भी हैं. निकी बेला ने मेम्फिस रेसलिंग के लिए साल 2010 में हिस्सा लिया था और पुरस्कार जीता था.
उसे WWE मेन इवेंट इन द ईयर, 2012 में भी जाना जाता है. निक्की बेला की पहचान WWE Smackdown के लिए भी है.
निक्की बेला की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक बार फिर निक्की की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो बेहद बोल्ड लग रही हैं.
इसे भी पढ़े :