सुबह 7 बजे का सपना सच होता है | क्या दिन का सपना सच होता है | Subah 7 Baje Ka Sapna Sach Hota Hai
सुबह 7 बजे का सपना सच होता है | क्या दिन का सपना सच होता है | Subah 7 Baje Ka Sapna Sach Hota Hai
सुबह 7 बजे का सपना सच होता है – क्या दिन का सपना सच होता है – मनुष्य द्वारा सोते समय देखे जाने वाला सपना किसी ना किसी बात का संकेत देता है. सोते हुए देखा गया सपना भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में शुभ और अशुभ संकेत देता है। दुनिया में प्रत्येक सपना देखता हैं.
कई बार मनुष्य दिन में सोते हैं, ऐसे में दिन के समय भी सपने आते हैं. लेकिन काफी लोगों के मन में सवाल आता है की क्या यह सपने सच भी होते है. या फिर बस यह एक दिमाग की उपज है. दोस्तों इसी क्रम में आज हम कुछ सच होने वाले सपनो के बारे में चर्चा करेंगे. जिसके बारे में स्वप्न शास्त्र में भी जिक्र देखने को मिलता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे की क्या सुबह 7 बजे का सपना सच होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. आशा करते हैं आप पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे.
सुबह 7 बजे का सपना सच होता है | Subah 7 Baje Ka Sapna Sach Hota Hai
Table of Contents
दोस्तों यदि आप स्वप्न शास्त्र में विश्वास रखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह 7 बजे देखा गया सपना सच होता हैं. स्वप्न शास्त्र में मौजूदा तर्क की मानें तो, यदि आप सुबह 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे के बीच कोई भी सपना देखते हैं. तो वह सच होता हैं. फिर वह सपना बुरा हो या खराब इसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता हैं.
पौराणिक मान्यता हैं कि, सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच का समय गोधुली का समय माना जाता हैं. गोधुली के समय में सपना देखने से वह सपना हकीकत में सच होता हैं. सुबह के समय सूर्य उगने से पहले उसकी किरण की लालिमा जो दिखाई देती हैं. उसे गोधुली के नाम से जाना जाता हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस गोधुली में देखे गए सपने 99 प्रतिशत तक सच होते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र में यह भी बताया गया है. की इस समय देखे गए सपने सच होने में कुछ दिन का समय लग सकता हैं. यह सपने सच होने में तीन से छह माह का समय लग सकता हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
सुबह 1.1 बजे का सपना सच होता है
दोस्तों यदि आपने सुबह 1.1 बजे सपना देखते है. तो यह सपना भी आपका सच होता हैं. स्वप्न शास्त्र की मान्यता के अनुसार ऐसे समय पर देखे गये सच में सच होते हैं. मान्यता है की यदि आप 1.1 बजे सपना देखते हैं. तो इसके सच होने में कुछ माह या करीब एक वर्ष का समय लगता हैं. लेकिन जरुर होता हैं. ऐसे सपने को सच होने में करीब-करीब 1 वर्ष का समय लग जाता हैं.
क्या दिन का सपना सच होता है
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो सपना आप दिन में देखते हैं. वह सपना आपका कभी सच नहीं होता हैं. अगर आप कभी दिन में सोते हैं. और दिन में किसी भी प्रकार का सपना आप देखते हैं. तो यह सपना आपको कभी भी सच नही होता हैं.
शाम का सपना कैसा होता है
अगर आप शाम को 6 बजे से 10 बजे के बीच सोते हैं. तो यह सपना आपका सच हो सकता हैं. लेकिन ऐसा सपना सच होने के 50 फीसदी ही चांस है. अगर आप शाम के समय सोते हैं. और आप आपके दिन भर से जुड़ा कोई सपना देख लेते हैं. तो ऐसा कोई भी सपना आपका सच नही होगा.
लेकिन शाम को आप ऐसा कोई सपना देखे लेते हैं. जो आपके दिन के कार्य से जुड़ा हुआ नही हैं. और कुछ अलग प्रकार ही सपना हैं. तो ऐसे सपने 50 फीसदी सच होने के चांसिस बनते हैं.
सपना किसी को बताना चाहिए या नहीं
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सभी सपने आपको किसी को नही बताने चाहिए. ऐसा माना जाता है की आपने कोई आपके लाभ का सपना देखा हैं. तो ऐसे लाभ वाला सपना आपको किसी को नही बताना चाहिए. ऐसा करने पर आपको सपने से मिलने वाला लाभ रुक जाता हैं. इसलिए आपको फायदे प्रदान करने वाला सपना किसी को नही बताना चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस रोचक लेख के जरिए बताया है सुबह 7 बजे का सपना सच होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हमें पूरा विश्वास है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. यदि उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सकें. दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सुबह 7 बजे का सपना सच होता है – क्या दिन का सपना सच होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
इसे भी पढ़े :