Newsखबर दस्त

औरतों के बारे में रोचक तथ्य । Women in Hindi

Amazing Facts about Women in Hindi – महिलाओं से जुड़े रोचक तथ्य

चूड़ी, बिंदिया, घूंघट…..यदि इन सभी की बात की जाएं, तो दिमाग में भारतीय महिला की छवि उभर कर आती है, लेकिन क्या वास्तव में सभी भारतीय नारियां ऐसी ही होती है? भारतीय देशी नारी बहुत ही ईमानदार और मेहनतकश होती है, उनके लिए पहली प्राथमिकता परिवार होता है. वह हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करती है, इसके लिए तरह-तरह के व्यंजन, परिवार वालाें की देखभाल इत्यादि शामिल है. आमतौर पर भारतीय विवाहित महिलाओं पर बहुत से चुटकुले और मीम्स बनते हैं, कारण उनका व्यक्तिव ही इतना गजब का होता है. आज हम आपकों लेख के जरिए Amazing Facts about Women in Hindi – महिलाओं से जुड़े रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप कुछ हद तक तो भारतीय महिलाओं के व्यक्तित्व से रुबरु हो जाएंगे.

strange-facts-of-women-in-hindi

Amazing Facts about Women in Hindi – महिलाओं से जुड़े रोचक तथ्य

  • International Women’s Day हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, पश्चिमी देशों में इस दिन छुट्टी रहती है.
  • सबसे बड़ा फैक्ट है, हिंदुस्तान की फीमेल 22 साल की आयु पार करने के बाद लालची हो जाती है.
  • 80% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं.
  • हैरानी तो आपकों यह पढ़कर होगी कि 70 फीसदी महिलाएं सेक्स से ज्यादा चॉकलेट खाना पसंद करती हैं.
  • शायद आपको पता हो कि महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं पचती. महिलाएं किसी भी खास बात को 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रख सकती है.
  • लड़कियों को गंदी बातें करना उतना ही अच्छा लगता है, जितना कि लड़कों को.
  • “Women” शब्द की उत्पति ‘wyfmen’ से हुई है जिसका अर्थ है wife of men.
  • शौधकर्ताओं के अनुसार, महिलाओं को नए जन्मे बच्चे की खुशबू बहुत ज्यादा उत्तेजित करती है. यह उत्तेजना
  • किसी भी ड्रग्स के शिकार व्यक्ति के तड़पने के बराबर होती है.
  • लड़कियों की बड़ी खूबी होती है, एक शोध के मुताबिक, वे अपने जिंदगी का एक साल तो यह सोचने में निकाल देती है कि उन्हें कौन से कपड़े पहनने हैं. वहीं लुक को लेकर वो दिन में कम से कम 9 बार सोचती है.
  • पुरुषाें के मुकाबले महिलाओं की जीभ ज्यादा तरह के स्वाद चख सकती है.
  • प्रत्येक 90 सेकंड में दुनिया में एक महिला बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है.
  • महिलाओं पर किए गए शोध के मुताबिक, प्रेगेंसी के दौरान खर्राटे लेने वाली महिलाओं के बच्चे आकार में बाकी बच्चों की तुलना में छोटे होते हैं.
  • स्टडी के अनुसार, लंबी महिलाओं में कैंसर होने की आशंका काफी ज्यादा होती है, वहीं दिल से जुड़ी बीमारियों को महिलाओं का सबसे बड़ा दुश्मन माना गया है. अमेरिका में हर 13 मिनट में एक महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर से होती है.
  • अफ्रीकी देश नाइजर शिशु जन्म दर के मामले में सबसे आगे हैं. यहां कि महिलाएं औसतन सात बच्चों को जन्म देती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
  • महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले लंबी जिंदगी जीती हैं, इसके पीछे एक बड़ी वजह उनका इम्यून सिस्टम हैं. 100 की उम्र पार पहुंचने के वालों में से 5 में से 4 औरतें होती हैं.
  • दुनिया में आज भी औरतों को मर्दों के मुकाबले काम करने पर 30 फीसदी कम वेतन मिलता है.
  • दुनिया की 20 सबसे ज्यादा अमीर महिलाओं के पास दौलत कहां से आई ? इसके पीछे उनकी मेहनत नहीं बल्कि पति या पिता की मेहरबानी हैं. 17वें नंबर की अमीर महिला को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं के पास उनके पति या पिता द्वारा छोड़ी गई दौलत हैं.
  • महिलाएं आईने के सामने पूरा दिन गुजार सकती है.
  • महिला जब किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्टिंग करती हैं, लेकिन असलियत तो यह है कि यदि आप इन्हें कभी अकेला छोड़ दें, तो यह पूरा बड़ा सा पिज्जा चट कर जाएं.
  • महिलाएं सेक्स के बाद किस करना पसंद करती है.
  • मां बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच हैं.
  • दो बच्चों के जन्म के बीच सबसे कम समय का रिकार्ड 6 महिने 10 दिन का हैं.3
  • सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकार्ड रूस की महिला के नाम हैं, इन्होंने 69 बच्चों को जन्म दिया था.
  • महिलाएं पुरुषों से दोगुनी बार पलकें झपकाती हैं.
  • दुनिया की सबसे कम उम्र की तलाकशुदा लड़की की उम्र दस साल थी.
  • दुनिया में यदि सबसे ज्यादा कोई इमोशनल ब्लैकमेल के शिकार होते हैं तो वह भारतीय पुरुष होते हैं, भारतीय महिलाएं नजदीकी रिश्ते में कभी भी बात को सही ढ़ंग से नहीं कहती हैं, वह हमेशा उसे इमोशनल टच देती हैं, ताकि कोई भी पिघल जाए और उनकी पूरी बात मान लें.
  • भारतीय महिलाएं दुनिया में सबसे सुंदर मानी जाती है.
  • करीब 100 में से 2 महिलाओं के एक अतिरिक्त स्तन होता है, जो तीसरा स्तन होता है.
  • हर महिला अपने जीवन काल के दौरान 2 किलो 700 ग्राम Lipstick लगा चुकी होती है.
  • औरतों को सुंघने की क्षमता जन्म से ही मर्दों से ज्यादा होती है और सारी जिंदगी ही रहती है.
  • हर साल करीब 1 करोड़ 40 लाख किशोर लड़कियां गर्भवती होती है, और इनमें से 90 फीसदी विकासशील देशों की होती है.
  • यदि एक आदमी सात दिनों के लिए कहीं बाहर जाता है, तो वह पांच दिन के के कपड़े पैक करता है. लेकिन जब एक औरत सात दिन के लिए टूर पर जाती है तो वह करीब 21 सूट पैक करती हैं क्योंकि वह यह नहीं जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने का दिल करेगा.

इसे भी पढ़े :

लेटेस्ट न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए