Newsबड़ी खबर

रक्षाबंधन के लिए शॉर्ट, सिम्पल मेहँदी डिज़ाइन – Stylish Mehndi Design

रक्षाबंधन के लिए शॉर्ट, सिम्पल मेहँदी डिज़ाइन – Stylish Mehndi Design

Stylish Mehndi Design : श्रावण माह के चढ़ते ही बारिश और त्यौहारों, दोनों की झड़ी लग जाती है. इन भारतीय पर्व और त्यौहारों की शुरुआत होती है रक्षाबंधन से. भाई-बहन के स्नेह के पवित्र बंधन का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन सभी महिलाएं सोलह शृंगार कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है. भाइयों की कलाई तो राखी से सजती है लेकिन महिलाएं अपने हाथों को मेहँदी से सजा देती हैं.

यदि आप भी रक्षाबंधन पर अपने हाथों में सुंदर मेहँदी लगवाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाए है मेहँदी के शॉर्ट,सिम्पल और खूबसूरत डिज़ाइन. आप रात्रि को सभी कार्यों से मुक्त होकर आराम से देखिये और अपने लिए एक अच्छा सा डिज़ाइन चुन लीजिए. और हाँ, अगर इन डिज़ाइन में से आप अपने हाथों पर कोई डिज़ाइन बनवाती हैं तो उसकी एक तस्वीर हमारे साथ भी शेयर करिएगा. आप अपनी तस्वीर कमेंट सेक्शन में भेज सकती हैं.

1. Arabic Checks Pattern Mehndi Design

चेक्स पैटर्न में अरबी मेहँदी सुंदर लगती है. यदि हथेली के अलावा इस तरह के डिज़ाइन को उँगलियों पर भी लगाया जाए तो यह और भी बेहतरीन लुक देगी.

Arabic-Checks-Pattern-Mehndi-Design

2. Circular Flower Mehndi Design

बीच में एक बड़ा पैटर्न बनाकर उँगलियों पर मेहँदी लगाना भारतीय पारंपरिक डिज़ाइन है. इसी पारंपरिक शैली को नया रूप देने के लिए इसमें फूलों को जोड़ा गया है.

Circular-Flower-Mehndi-Design

3. Stylish Back Hand Mehndi Design

हाथों को पीछे की तरफ से सजाने के लिए आप इस डिज़ाइन को चुन लीजिये. इसे बनाना बेहद ही आसान है.

Stylish-Back-Hand-Mehndi-Design

4. Front And Back Hand Mehndi Design

अगर आप कोई ऐसी मेहंदी डिज़ाइन बनवाने की सोच रही हैं जो आगे और पीछे दोनों ओर बनाई जा सकें तो इस मेहँदी डिज़ाइन को ट्राय कीजिए.

Front-And-Back-Hand-Mehndi-Design

5. Modern Mehndi Design

आधुनिक मेहँदी डिज़ाइन में आपको बड़े पैटर्न कम ही देखने को मिलेंगे.

Modern-Mehndi-Design

6. Arabic Mehndi Design For Back Hand

शॉर्ट और एकदम सिम्पल डिज़ाइन बनवाना हो तो यह मेहँदी डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प है.

Arabic-Mehndi-Design-For-Back-Hand

7. Square Pattern Front Hand Mehndi Design

वैसे तो यह शॉर्ट मेहँदी डिज़ाइन है लेकिन आप इसे अपने पूरे हाथ में भी बनवा सकती हैं.

Square-Pattern-Front-Hand-Mehndi-Design

8. Checks And Flower Design Mehndi

अरबी मेहँदी डिज़ाइन हमेशा फूलों और चेक्स पैटर्न को मिलाकर बनाई जाती है.

Checks-And-Flower-Design-Mehndi

9. Rakhi Special Mehndi Design

रक्षाबंधन के लिए स्पेशल मेहँदी बनाना हो तो आप उसमें राखी को ही बना लीजिये. इस डिज़ाइन में भी राखी के पैटर्न को बना कर ही मेहँदी को पूरा किया गया है.

Rakhi-Special-Mehndi-Design

10. Bracelet Mehndi Design

ब्रेसलेट की तरह सुंदर डिज़ाइन बनाकर हाथों के पिछले भाग को सुंदर बनाया गया है. यह एक बेहद ही सिम्पल लेकिन स्टायलिश डिज़ाइन खास आधुनिक विचारों वाली युवतियों के लिए है.

Bracelet-Mehndi-Design

11. Finger Style Mehndi Design

गया वह जमाना जब पूरे हाथों को मेहँदी से भर दिया जाता था. अब इस नए दौर में हाथों की ज़्यादातर जगह को खाली छोड़ दिया जाता है.

Finger-Style-Mehndi-Design

12. Bird Cage Mehndi Design

पेश है फिंगर स्टाइल मेहँदी का एक और खूबसूरत डिज़ाइन.अगर आप मेहंदी लगाने में कुशल हैं तब तो आपको इस डिज़ाइन को बनाने के लिए महज 5 मिनट लगेंगे.

Finger-Style-Mehndi-Design

13. Leaf Style Mehndi Design

ब्रेसलेट डिज़ाइन अरबी मेहँदी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही आसानी से बन जाती है.

Finger-Style-Mehndi-Design

14. Full Hand Arabic Mehndi Design

अगर आपको मेहँदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं तो आपको इस तरह का डिज़ाइन आजमाना चाहिए. इसमें अरबी शैली में ही पूरे हाथों पर पैटर्न बनाएँ गए है.

Finger-Style-Mehndi-Design

15. Ring Shape Mehndi Design

तीन खूबसूरत रिंग और कुछ लाइन और बस तैयार है यह मेहँदी. समय कम हो और स्टाइलिश मेहँदी बनानी हो तो यह डिज़ाइन बेस्ट है.

Finger-Style-Mehndi-Design

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए