Newsधर्म

Top 31 + महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi

Shivratri Shayari in Hindi : भारत वर्ष के प्रमुख आराधक भगवान शिव को माना गया है। हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता अनुसार शिवभक्तों का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि होती है। जिसका भोलेभक्तों को पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है। भगवान भोलेनाथ के प्रति शिव साधकों के मन में बहुत श्रद्धा है. इसी के चलते पुरे साल अलग अलग रूप में भगवान शिव और उनकी महिमाओं को अलग-अलग पर्व और तीज के रूप में मनाया जाता है। इसी त्यौहारों में से है “महाशिवरात्रि” जो साल के शुरूआत यानी कि फरवरी माह के मध्य या अंत में  आता है। इसी त्यौहार को लोग अपने-अपने तरीके से मानते है, कुछ पूरा दिन व्रत पूजा रखते है, तो कुछ लोग फलिहार वितरित करके भगवान शिव को अपनी श्रद्धा अर्पण करते है।

जैसा कि हम सभी को विधित है कि, भगवान शिव का सबसे लोकप्रिय चढ़ने वाली चीज है भांग और इसी भांग सेवन भी भक्त करते है, महाशिवरात्रि के दिन भी भांग का खास महत्त्व होता है, इस दिन लोग भगवान् शिव को भांग चढ़ाते है उनका श्रृंगार करते है, उनकी यात्रा निकालते है।

तो देखा न दोस्तों ये भगवान शिव का कितना बड़ा त्यौहार है, इसीलिए हम इस त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए आपके लिए लाये है एक से बढ़कर एक Shivratri Shayari in Hindi और साथ ही साथ आप पढ़ेंगे Mahashivratri Message.

महाशिवरात्रि शायरी
Shivratri Shayari in Hindi | Mahashivratri Status | Mahakal Shayari

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव…जय महाकाल.. .
Happy Maha Shivaratri 2023
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई

Shivratri Bhang status in Hindi

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi

शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
हर_हर_महादेव
Happy Maha Shivaratri…

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ

Mahakal Bhang Shayari

निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ।।
जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा ।।
महाकाल का नाम रटता जा ।।

Bhole Bhang Shayari

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है…
बस शौक बन गया है #महादेव तेरी यादो को बयान करना…
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे

Bhole Bhang Status

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
ॐ नमः शिवाय
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभकामनाएं!
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं

Bhole Baba Shayari in Hindi

कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी

🌹जय श्री महाकाल 🌹

Shiv Shankar Shayari in Hindi

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
हर हर महादेव
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी.

🌹जय श्री महाकाल 🌹

Mahashivratri Status

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं

हर हर महादेव
हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान मे खेला करते है ,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है..
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि

Best Shivratri Shayari

जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे…
हर हर महादेव
ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं !
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर

शिवरात्रि शायरी के बाद यदि आप शिवरात्रि पर पूजन मुहूर्त,
इतिहास और महत्त्व जानना चाहते है तो आप देख सकते है, 
जिसमे आपको सही, विद्वानों द्वारा बताया गया मुहूर्त और इतिहास है.

Mahakal Shivratri Shayari

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय ।।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !
महाशिवरात्रि की सुभकामनाएँ

Mahashivratri Shayari wallpaper

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो !
ॐ नमः शिवाय
हैप्पी शिवरात्रि
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों 🐍 की माला और बाघों 🐯 का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है.
हर हर महादेव
हम महादेव के दीवाने है!
तान के सीना चलते है!
ये महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!
हर हर महादेव जय श्रीराम…

Mahakal Shivratri Status in Hindi

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास…
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास…
ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो में दाग है”…
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया हमारे तो मूंह में भी आग है…!!
हर हर महादेव ..!!

Mahadev Shayari in Hindi Attitude

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
Shiv ki bani rahe aap par chaya,
Palat de jo aapki kismat ki kaaya,
Mile aapko vo sab apni Zindagi me
Jo kabhi kisi ne bhi na Paaya…
Bam Bam Bhole
Shiv Satya Hai, Shiv Anant Hai,
Shiv Anadi Hai, Shiv Bhagwant Hai,
Shiv Omkar Hai, Shv Bramh Hai,
Shiv Shakti Hai, Shiv Bhakti Hai,
Aao Bhagwan Shiv Ka Naman Kare,
Unka Aashirwad Hamesha Hum Par Rahe…!!!

Har Har Mahadev

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है
बस शौक बन गया है #महादेव तेरी यादो को बयान करना

Mahakal Shayari Hindi Attitude

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से #घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ.
Happy Maha Shivaratri 2023
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है
शिवरात्रि की शुभकामनायें 🙏

Mahakal Status in Hindi Attitude

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं !
ॐ नमः शिवाय
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे

Mahakal Shivratri Shayari

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
Happy Shivaratri
हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
हर हर महादेव, जय श्रीराम

Shivratri Hindi Shayari

shivratri-shayari-in-hindi-mahashivratri-status-mahakal-shayari
महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ.

Maha Shivratri Shayari

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम Shiv Bhole का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
Happy & Shubh Maha Shivratri..!
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए