भारतीय महिलाओं के बीच ट्रांसपेरेंट ब्लाउज हमेशा से ही डिमांड में रहे हैं.पहले ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ का मतलब होता था सिर्फ नेट फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ लेकिन अब इसे शिफॉन और अन्य फ़ैब्रिक के साथ भी बनाया जाने लगा है. हर युवती इसे वैवाहिक समारोह में पहनने की चाहत रखती है. हमारे आज के इस कलेक्शन में हम भिन्न-भिन्न प्रकार के ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ का कलेक्शन लेकर आए है. इसमें आपकों नॉर्मल से लेकर बोल्ड लूक तक, इतना ही आपको वह सब कुछ मिलेगा जो आप एक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ में खोजती हैं.
1. Semi-Transparent Black Blouse Design With Buttons
Table of Contents
इस डिज़ाइन को आप अपनी पसंद के किसी भी नॉर्मल ब्लाउज़ के साथ बनवा सकती हैं. इसके लिए जरूरत है ब्लाउज़ के कलर से मैच करते हुए शिफॉन फ़ैब्रिक की. तो अपनी पसंद का फैब्रिक खरीदकर इसे एक बार जरूर ट्राई करें.
2. Collar Neck Transparent Blouse Design
कॉलर नैक होने के साथ ही इस डिज़ाइन का बैक पैटर्न भी बहुत शानदार है. चित्र में दिखाए गए कलर में आप इसे बनवाती हैं तो आपको हर कोई एक नजर देखे बिना रह नहीं पाएंगा.
3. Boat Neck Translucent Blouse Design
बदलते फैशन और लोगों की डिमांड के चलते आजकल मार्केट में कढ़ाई किए हुए नेट फ़ैब्रिक बहुत आसानी से मिल जाते हैं और उसी नेट के कपड़े से आप इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं. आपकों करना क्या है कि, बस अपने फोन पर ही अपने टेलर मास्टरजी को इस ब्लाउज का चित्र दिखाये. बाकी सब आपके मास्टर संभाल लेंगे.
4. Lace Work Transparent Back Blouse Design
सिम्पल शिफॉन या जोर्जेट के साथ लेस लगाकर इस तरह का सुंदर पैटर्न बनाया जा सकता है.
5. Embroidered Transparent Back Blouse
डीप राउंड कट के साथ ट्रांसपेरेंट बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन. आधुनिक युग की महिलाओं के लिए यह हैवी वर्क साड़ी के साथ यह डिज़ाइन बहुत ही अच्छा दिखाई देगा. कॉलेज पार्टी के लिए इसे जरूर बनवाएं.
6. Choli Pattern Back Blouse Design
अगर मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ पहनना चाहती हैं तो आप इस डिज़ाइन को जरूर ट्राय करें. दूसरी लड़कियां इसे देखकर आपसे इसके बारे में जरूर पूछेंगी.
7. Semi-Transparent Back Blouse Design
ब्लाउज़ फ़ैब्रिक के साथ नेट का प्रयोग कर इस तरह की आकर्षक बैक डिज़ाइन बनाई जा सकती है. सौम्य स्वभाव की महिलाओं पर यह खूब जंचेगा.
8. Black Net Blouse Front And Back Design
यह बेहद ही यूनिक डिज़ाइन फ्लोरल नेट और नॉर्मल फ़ैब्रिक से तैयार हुआ है. जरूर ट्राय करें.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
9. Box Pattern Transparent Back Blouse Design
नॉर्मल बॉक्स पैटर्न को अब इस डिज़ाइन से अपग्रेड कीजिए. इसे किसी भी उम्र की महिला पहन सकती है. खासकर पूजा या किसी वैवाहिक आयोजन के अवसर पर. तीज त्यौहार के लिए भी यह बेहद यूनिक डिजाइन है.
10. Semi-Transparent Blouse With Puffed Sleeves
ब्लैक ब्लाउज़ तो हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाते है. इतना ही नहीं यह डिज़ाइन तो आपकी सिम्पल साड़ी को भी स्टायलिश बना सकता है.
11. High Neck Transparent Blouse Design
बोल्ड लूक पाने के लिए आपको इससे बेहतर कोई ओर दूसरा डिज़ाइन नहीं मिलेगा. और क्या कहें आप खुद ही फोटो देखें एक बार.
12. Transparent Blouse With Bell Sleeves
पुरानी ट्रांसपेरेंट साड़ी को इस्तेमाल करने का इससे अच्छा तरीका और क्या होगा. इसके बारे में सोचिएगा जरूर.
13. Paisley Pattern Transparent Back Design
अगर आपको कॉटन ब्लाउज़ पसंद तो इसे देखिये, यह डिज़ाइन खास कॉटन ब्लाउज़ पहनने वालों के लिए. एक बार ट्राय जरूर करें. यकिन करिए आपके चाहने वाले आपकी तारीफ जरूर करेंगे.
14. Front Open Cut Transparent Blouse Design
यह ब्लाउज़ डिज़ाइन नॉर्मल से थोड़ा सा हटकर है. हाइ नैक और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ का ब्यूटीफूल कॉम्बिनेशन. कॉलेज या स्कूल फेयरवेल के दिन इसे पहना जा सकता है.
15. Pentagon Style Transparent Blouse Design
यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ ट्राय कर सकती हैं. लाइट मेकअप के साथ इसे ऑफिस के प्रोग्राम में जरूर पहने. हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
16. Boat Neck Transparent Blouse Design
प्रिंटेड साड़ियों के साथ आप इस तरह के डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं.
17. Unique Pattern Transparent Blouse Design
एक सिम्पल साड़ी को स्टायलिश लूक कैसे देते है यह आपको सोनम कपूर से सीखना चाहिए. सेलिब्रिटी इसे बेहद ही पसंद करती है.
18. Cross Pattern Semi-Transparent Neck Blouse
इस तरह के गोल्डन ब्लाउज़ को आप अपनी रेड या ब्लैक साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं.
19. V-Shape Blouse Design
वी शेप डिज़ाइन में बहुत ही सुंदर पैटर्न. यह डिजाइन आपके नॉर्मल ब्लाउज़ में नेट का प्रयोग कर आप यह सेम डिज़ाइन बनवा सकती हैं.
20. Red Transparent Blouse Design
हाइ नैक ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह एक और बहुत ही शानदार डिज़ाइन है.
इसे भी पढ़े : सफ़ेद रंग के ब्लाउज के 15 खूबसूरत डिजाइन