Rose Day 2021: रोज़ डे पर गर्लफ्रेंड को दें इस रंग का गुलाब, आपके रिश्ते में आ जाएगी बहार
Rose Day 2021: मोहब्बत का महीन फरवरी जिसका हर कोई इंतजार करता है. इस माह में वैलेंटाइन डे आता मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) 7 फरवरी से शुरू होता है, और 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन रोज़ डे (Rose Day 2021) होता है जो कि 7 फरवरी को आता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को उपहार और सुंदर-सुंदर फूल भेंट करते हैं. फूलों को भेंट करने का अर्थ अपना प्रेम प्रदर्शित करना होता है. वैलेंटाइन डे से पहले मार्केट में भिन्न-भिन्न प्रकार के रोज़ आने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस रोज़ का क्या महत्व होता है. आइए जानते हैं.
इसे भी देखे : वेलेंटाइन वीक से पहले की प्लानिंग, जो लड़कों को एडवांस में ही कर लेनी चाहिए
पीला गुलाब (Yellow Rose Importace)- पीला रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. यदि आप किसी महिला से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे आप पीले गुलाब दे सकते हैं. यदि बहुत लंबे समय से किसी दोस्त से आपकी लड़ाई चल रही है, तो पीला गुलाब देकर उसकी नाराजगी दूर कर सकते हैं.
Rose Day 2021 गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें इस कलर का गुलाब
गुलाबी गुलाब (Pink Rose Importace)- दुनिया के बेहद ही खूबसूरत रंगों में गुलाबी रंग काे गिना जाता है. यह किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है. अगर आप किसी की तारीफ या प्रशंसा करना चाहते हैं तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं.
Rose Day 2021 इस रंग का गुलाब देने से बढ़ेगा प्यार
लाल गुलाब (Red Rose Importace)- लाल रंग का गुलाब मोहब्बत का प्रतीक होता है, यदि आप आप किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो उसे लाल गुलाब दें.
सफेद गुलाब (White Rose Importace)- सफेद रंग को प्राचीन समय से शांति का प्रतीक माना जाता है. यदि आप किसी से मांफी मांगना चाहते हैं तो आप उन्हें सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |