Power Bank App क्या है? Power Bank App से पैसा कैसे कमाए? कोरोना संक्रमण के दौर सैकड़ों लोग बेरोजगार हो चुके है. लोगों को पास इंनकम का कोई जरिया नहीं बचा है. हम सब online earning में काफी दिलचस्वी रखते है, शायद इसका कारण वर्तमान युग का digital युग में परिवर्तन होना है.
आज हम लेख के जरिए आपकों घर बैठे पैसा कमाने की एक बेहतरीन app के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि, इस app की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
असल में हम, जिस app की बात कर रहे हैं उसका नाम है Power bank नाम सुनके शायद थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन इस app की मदद से आप सच में रियल पॉकेट मनी एकत्र कर सकते है. तो चलिए विस्तार से जानने की कोशिश करते है की आखिर Power Bank App क्या है और Power Bank App से पैसा कैसे कमाए?
Power Bank App क्या है?
Table of Contents
Power Bank वर्तमान समय में एंड्राइड के लिए उपलब्ध एक असली पैसा कमाने वाला app है. जिसकी मदद से हम सब Real Money कमा सकते है. इस app में पैसा कमाने के कई तरीके है जिसकी चर्चा हम आगे विस्तार से करेंगे.
यह app गूगल के प्ले स्टोर में मौजूद हैं. इसे इस प्रकार बनाया गया है कि, किसी भी एंड्राइड फ़ोन में सपोर्ट करता है. इसमें आपको register करने के बाद रिचार्ज करना पड़ता है. यह रिचार्ज 300 से 15000 तक कर सकते सकते है. आपके द्वारा किए गए रिचार्ज के अनुसार ही आपकी रोजाना कमाई होगी. दूसरा तरीका की बात की जाये तो इस app को आप शेयर करके तथा इसमें होने वाली लकी ड्रा में भाग लेकर भी पैसा कम सकते है.
Power Bank App से कितना पैसा कमा सकते है?
दोस्तों सबसे पहले आपकों यह निर्धारित करना पड़ेगा कि आप कितने रुपए का रिचार्ज प्लान ले रहे है.आप रिचार्ज प्लान जितना अधिक हो आपकी इनकम भी उतनी अधिक होगी. यदि इस app में आप सबसे छोटे प्लान 300 रूपये का रिचार्ज करते है तो कंपनी आपको 576 रूपये महीने देगी बाकि अगर आप 600 रूपये रिचार्ज करते है तो कंपनी आपको 1008 रूपये देने की दावा करती है. यदि आप इस app के सबसे बारे प्लान यानि 15000 का रिचार्ज करते है तो कंपनी 21000 रूपये महीने देने का दावा करती है. लेकिन हमारा मानना है कि आप इस तरह के app में जितना कम इन्वेस्ट करे उतना अच्छा है इसीलिए ज्यादा इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी डिटेल निकाल लें.
Power Bank App में Register कैसे करें?
दाेस्तों इस app में रजिस्टर करना बेहद ही आसान है. आप बड़ी ही आसानी से खुद से इस app में रजिस्टर कर सकते है. रजिस्टर करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें.
- यहाँ आपको register और login दो अलग-अलह आप्शन मिलेगा.
- Simply आप यहाँ रजिस्टर में क्लिक करें.
- Register में क्लिक करने के बाद आप अपना valid मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब आपको आपके नंबर पर एक OTP सेंड किया गया होगा उसे दर्ज करें.
- यहाँ आपको रेफेर कोड का आप्शन मिलेगा जो ऑप्शनल है.आप इसे डाल भी सकते है और नही भी डाल सकते है.
- जिसके बाद अंत में आप एक पासवर्ड डाले याद रहे यह app पासवर्ड में सिर्फ अंक को ही accept करता है.
- यहाँ आपका रजिस्टर प्रोसेस ख़त्म होता है.
Power Bank App से पैसा कैसे कमा?
दोस्तों आपकों लेख को पढ़कर यह पता चल चुका है की इस app से पैसा कमाने के लिए आपको 600 रुपए का निवेश करना ही पड़ेगा. आप अपने अनुसार 300 से लेकिन 15000 तक का रिचार्ज प्लान चुन सकते है. रेचागे किये गए प्लान के अनुसार ही आपकी earning होगी. लेकिन न्यूजमग.इन टीम आपकों अधिक रुपए निवेश करने की सलाह नही देता.
इस app में रिचार्ज करने के लिए आप phone pay, Google pay, cards या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. रिचार्ज करने के लिए आपको app के homepage में ही रिचार्ज का आप्शन मिल जाएगा जिसमे क्लिक करके आप अपना प्लान सेलेक्ट करे और रिचार्ज कर सकते है. इसमें रिचार्ज करने का प्रोसेस बाकि app की तरह ही बिलकुल आसान है आप इस प्रोसेस को आसानी के कम्पलीट कर सकते है.
Power Bank App को invite करके पैसा कैसे कमाए?
इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बाकि app की तरह बेहद ही आसान है. invite करने के लिए आप invite friends के आप्शन में क्लिक करें. वहां आपको copy invite link का आप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करके आप अपना invite link को copy कर लें.
Copy करने के बाद आप अपने पसंदीदा माध्यम जैसे WhatsApp, फेसबुक या किसी अन्य app से अपने दोस्तों के साथ link साझा करें. यदि आपका फ्रेंड को सेंड किए link से पॉवर बैंक app को डाउनलोड करता है उसमे रजिस्टर करता है तो पॉवर बैंक आपको 5 रूपये आपके वॉलेट में देगी.
Power Bank App से withdraw कैसे करें?
दोस्तों कमाएं गए रुपयों के निकासी के लिए सबके पहले इस app में आपको अपना बैंक details भरना परेगा जिसे भरना काफी आसान हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बैंक details भर सकते हैं.
- सबके पहले power bank app के होम पेज में जाएं.
- यहाँ आपको right साइड में सबसे निचे Me का आप्शन मिलेगा.
- उस Me के आप्शन में क्लिक करें.
- जिसके बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे.
- यहाँ आपको Bind Bank कार्ड का आप्शन मिलेगा.जिसमे क्लिक करके आप अपना बैंक details और UPI ID भरें.
- यहां पर आपकों बैंक Details भरने का प्रोसेस कम्पलीट होता है.
याद रहे आप इस app के पैसा तभी निकासी कर सकते है जब आपके वॉलेट में कम से कम 200 रूपये हो. 200 रूपये से कम होने पर आप इस app से निकाशी नही कर सकते.
साथ ही आपके निकासी किये गए रूपये में से यह app 18% maintenance चार्ज के रूप में काट लेती है|
NOTE- किसी भी app में निवेश करने के पहले कंपनी की जाँच परताल जरुर करें. इस पोस्ट का मतलब आपसे जानकारी शेयर करना है आपको निवेश के लिए प्रेरित करना नही क्युकि बहुत से ऐसे app कुछ समय बाद फ्रॉड करके भाग जाते है.
1. क्या पॉवर बैंक app सच में पैसे देती है?
हाँ, वर्तमान समय में पॉवर बैंक app सच में पैसे देती हैं. गारंटी नहीं है की कब तक देगी इसीलिए पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से कंपनी के बारे में जाँच परताल कर लें.
2. पॉवर app में पैसे कैसे कमाए जाते है?
इसमें पैसा कमाने के लिए आपको रिचार्ज करके इसके एसेट्स खरीदने पड़ते है| आप इसमें 300 से लेकर 15000 तक का रिचार्ज कर सकते है. रिचार्ज के अनुसार की इंनकम होगी.
3. पॉवर बैंक app कब लांच किया गया था?
पॉवर बैंक app हाल फ़िलहाल में ही लांच किया गया है. यह app 2 फरवरी 2021 को ही लांच किया गया था और आते ही यह काफी लोकप्रिय पैसा कमाने वाला app बन गया.
इसे भी पढ़े :