हिंदी लोकNews

अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू बच्चों के नाम । new baby names initial letters

अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू बच्चों के नाम । new baby names initial letters । बच्चों के लिए नए, अनूठे नाम: U, V, W, X, Y और Z अक्षर से शुरू होनेवाले नाम

पुराने जन्मों के अच्छे कर्म के बाद ही भगवान किसी भी जीव को मनुष्य योनी में जन्म देते है. इस योनी में जन्म लेना बहुत ही सौभाग्य की बात है. अपने बच्चे के लिए एक नया और प्यारा सा नाम ढूंढना किसी नए माता पिता के लिए बहुत ही कठिनाई भरा हो सकता है. यदि आपके बच्चे का जन्माक्षर U, V, W, X, Y और Z इनमें से कोई है, तो आपके लिए यह काम और भी ज़्यादा कठिन होगा क्योंकि इन अक्षरों से अनूठे नाम कम होते हैं. आज हम लेख के जरिए आपको बताएंगे इन अक्षरों से शुरू होने वाले अद्वितीय नाम जो आपको बेहद ही पसंद आएंगे.

new-baby-names-initial-letters-u-v-w-x-y-z

अक्षर से शुरू होने वाले हिंदू बच्चों के नाम । new baby names initial letters

अक्षर U (उ, ऊ) से शुरू होने वाले नामअर्थ
उदुराजतारों का राजा
उमिकादेवी पार्वती का एक रूप
उमेदअर्थ है उम्मीद,आशा और जोश
उर्वीजालक्ष्मी माता
उत्पलकमल का फूल,अच्छी चीज का प्रस्फोट होना
अक्षर V (व) से शुरू होने वाले नामअर्थ
वैनवीसोने की तरह चमकदार या मूल्यवान
वारीनसमंदर
वज्रामाता दुर्गा का रुप, मजबूत इरादों वाली
विशांकनिडर
वियोनाआकाश
च्चों के लिए अक्षर W (व) से शुरू होने वाले नए नामअर्थ
वमिलसुंदर
वेदांगजिसे चारों वेदों की समझ हो
वाकीतासुंदर फूल
वेधसबुद्धिमान / बलशाली
अक्षर X (झ / य / ए) से शुरू होने वाले नामअर्थ
झायलो (Xylo)आशा और आकाश
झावी / यावी (Xavy / Xavi)मानव जाती का संरक्षक
एक्सपीरिया (Xperia)अनुभूती
झायलॉन (Xylon)जंगल का शेर
झाईला (Xylaa)सुन्दर सपना या इच्छा
अक्षर Y (य) से शुरू होने वाले नामअर्थ
यहवीअर्थ है जन्नत
यजएक सिद्ध साधु का नाम है
युक्तासचेत या कुशल
यजतपवित्र, दिव्य और विनम्र
यालिनीसरस्वती का एक नाम है. अर्थ है स्वर-माधुर्य
अक्षर Z (ज, झ) से शुरू होने वाले नामअर्थ
झायानजिसके हृदय में भगवान का राज होता है
झरलराजकुमारी
झ्रीमत (zrimat / zhrimat)आकर्षक या प्यारा
झंकार (Zhankaar)वीणा के सुरों की आवाज
ज़ेनिथ (Zenith)सर्वशक्तिमान और विजयी या सफल
संस्कृत में लड़कियों के नामअर्थ
आशिमुस्कान
बाहुल्याप्रचुर
आव्युकताअकथनीय
अविशीपृथ्वी
अतिक्षाअधिक इच्छा
योषायुवा महिला
शीचीचमक
शाश्वतीअनंत
शैलजाशिव की पत्नी

 

new-baby-names-initial-letters-u-v-w-x-y-z

 

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए