जानिए एशिया कप के लिए सुपर 4 टीमों की भविष्यवाणी
एशिया कप 2022 में सुपर 4 टीमों के देखने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। यहां जानिए एशिया कप के लिए सुपर 4 टीमों की भविष्यवाणी क्या है।
एशिया कप 2022 को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। 27 अगस्त से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, भारत बनाम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश, और भारत बनाम हांगकांग मैच खेले जा चुके हैं। बता दें चार साल बाद हुए इस आयोजन को लेकर सट्टेबाजों के चहरों पर भी खुशी देखने को मिल रही है!एशिया कप सट्टेबाजी के लिए लोगों द्वारा एशिया कप सट्टेबाजी की दरें भी अलग अलग साइटों पर खोजी जा रही है। एशिया कप क्रिकेट सट्टेबाजीके लिए जरूरी है इससे जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी होना जैसे एशिया कप 2022 शेड्यूल का पता होना आदि। ऐसे में सुपर 4 की दौड़ के लिए लोगों की भविष्यवाणी भी शुरु हो गई है।जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 में छह टीमें यूएई में जारी इस टूर्नामेंट मे खेल रही हैं। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। वहीं भारत, पाकिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ए में तो दूसरी ओर अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। बता दें पहले दो मुकाबलों के बाद भारत और अफगानिस्तान अपने-अपने ग्रुप में सबसे आगे हैं तो वहीं भारत ने पाकिस्तान तो अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले मुकाबले में हरा कर जीत हासिल कर ली है।लेकिन अभी ग्रुप स्टेज में आगे और भी मुकाबले होने हैं और टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।
क्या है सुपर 4 स्टेजएशिया कप में?
एशिया कप 2022 दो ग्रुपों में बंटी 6 टीमें आपस में एक-दूसरे के साथ मैच खेलेंगी और दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें अगले स्टेज यानी सुपर 4 में पहुंचेंगी। सुपर 4 में चारों टीमों के बीच एक बार फिर से मुकाबले खेले जाएंगे
सुपर 4 की राह टीम इंडिया के लिए पक्की, पाकिस्तान की भी संभावना
भारत ने अपने दोनों मैच जीत कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के जीतने की संभावना भी जताई जा रही है। बता दें भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और दूसरे मुकाबले में हांकांग को 40 रनों से हराया था। जानकारी के लिए बता दें पिछले कुछ समय में हांगकांग ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वो पाकिस्तान को हराने की संभावना काफी कम नजर आती है। अभी तक जो संभावना नजर आती है, उसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें सुपर 4 में जाने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। अगर बात करें एशिया कप विनर लिस्ट की तो भारत ने अब तक इसके 7 खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका ने अब तक 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रोफी जीती है।
साल 2018 एशिया कप में कौन सी टीमपहुंची थी सुपर 4 में?
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
साल 2018 में सुपर 4 स्टेज पर भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम पहुंची थी। जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीम टॉप 2 में रही थी और दोनों के बीच फाइनल खेला गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।
रविवार को हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तानमैच
एशिया कप 2022 में अगर ग्रुप बी की बात करें तो अभी तक अफगानिस्तान की टीम ने अपने खेले गए दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर 4 में जगह बना चुकी है। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। 1 सितंबर को बांग्लादेश की टक्कर श्रीलंका के साथ है। इन दोनों टीमों में से जिसे भी इस मुकाबले में जीत मिलेगी वह सुपर 4 में एंट्री हासिल कर लेगी।
वहीं क्रिकेट फैंस को एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का एक और मैच देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान की टीम अगर हांगकांग को हराने में कामयाब रहती है तो वह सुपर 4 में जगह बना लेगी। इतना ही नहीं सुपर 4 के बाद भारत और पाकिस्तान की टक्कर फाइनल में भी हो सकती है। बता दें एशिया कप मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।