पतंग पर लाजवाब शायरी, इन्हें पढ़कर मन खुशी से उड़ने लगेगा

सनातन धर्म में मल मास के समाप्त होते ही मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। इस दिन युवाओं का उत्साह और उमंग देखते ही बनती है। भारतीय लोगों में पतंग पर शेरो शायरी का भी काफी प्रचलन है। इसलिए हम लेख के जरिए आपके लिए लाएं हैं पतंग पर लाजवाब शायरी Kite Quotes, Shayari, Status, Caption, Line, Status In Hindi | Patang Status | Patang Quotes | Patang Shayari | Kite Runner Friendship, flying, Amir, guilty, bird, funny Quotes इन्हें पढ़कर मन खुशी से उड़ने लगेगा।

kite-quotes-shayari-status-caption-line-status-in-hindi
ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा

छज्जे से अटकी थी वो पतंग, हल्ला मोहल्ले में था,

एक मांझे की डोर टूटी थी और ये किस्सा बचपन में था।

 मेरी पतंग भी तुम हो,

उसकी ढील भी तुम।

मेरी पतंग जहां कटकर गिरे,

वह मंज़िल भी तुम।

मन के हर ज़ज़्बात को,

तस्वीर रंगों से बोलती है,

अरमानों के आकाश पर पतंग बेखौफ़ डोलती है।

 हर पतंग जानती है आखिर नीचे आना है,

लेकिन उससे पहले आसमान छूकर दिखाना है।

कटी पतंग का रुख तो था मेरे घर की तरफ,

मगर उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने।

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब,

गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है।

सारी दुनिया को भुला के रूह को मेरे संग कर दो,

मेरे धागे से बंध जाओ, खुद को पतंग कर दो।

Patang Shayari

छज्जे से अटकी थी वो पतंग, हल्ला मोहल्ले में था,
एक मांझे की डोर टूटी थी और ये किस्सा बचपन में था।

एक ही समानता है पतंग और ज़िंदगी में,

ऊंचाई में हो, तब तक ही वाह-वाह होती है।

 जब तक है डोर हाथ में, तब तक का खेल है,

देखी तो होंगी तुमने पतंगें कटी हुईं।

प्रेम की पतंग उड़ाना नफरत के पेंच काटना,

मांझे जितना लंबा रिश्ता बढ़ाना,दिल से इसे निभाना।

मिली उससे नजरें और कटी पतंग।
आँखों में धार थी उसके इतनी दबंग।।

लड़े नैन के पैच तो उड़े पतंग के परखच्चे।
कटे हुए इस सच्चे प्यार को लुटने दौड़े फिर बच्चे।।

उसने अकड़ दिखाई तो पतंग भी फड़फड़ाई।
फिर फट गई बेचारी जैसे ही उसने बत्तीसी दिखाई।।

खींची प्यार की डोरी
पतंग संग चली आयी गौरी।
फिर लड़े नैन के पैचे
और पड़ोस के बच्चों ने पतंग जा तोड़ी।

वो इठलाई पतंग के संग संग
दिखाने लगी प्यार के रंग।
चली हवा तन से सरकी चुनरी
हुआ दिल घायल टूटे पतंग के तंग
फंसा झाड़ी में दिल देख उसका यौवन।

Patang quotes in Hindi

हर पतंग जानती है आखिर नीचे आना है,
लेकिन उससे पहले आसमान छूकर दिखाना है।

कटी पतंग का रुख तो था मेरे घर की तरफ,
मगर उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने।

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब,
गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है।

पतंगों का नशा
मांझे की धार
सर्दी की मार
फिर भी दिल है बेक़रार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार

Kite Shayari

सारी दुनिया को भुला के रूह को मेरे संग कर दो,
मेरे धागे से बंध जाओ, खुद को पतंग कर दो।

डोर, चरखी, पतंग सब कुछ था,
बस उसके घर की तरफ हवा न चली।

पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं,
आरज़ू बस ये है कि उसकी छत पर जा गिरे।

पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की

Kite Caption in Hindi

मुझे मालूम है उड़ती पतंगों की रवायत,
गले मिलकर गला काटूं मैं वो मांझा नहीं।

एक ही समानता है पतंग और ज़िंदगी में,
ऊंचाई में हो, तब तक ही वाह-वाह होती है।

जब तक है डोर हाथ में, तब तक का खेल है,
देखी तो होंगी तुमने पतंगें कटी हुईं।

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।

Kite Runner quotes

प्रेम की पतंग उड़ाना नफरत के पेंच काटना,
मांझे जितना लंबा रिश्ता बढ़ाना,दिल से इसे निभाना।

मोहब्बत की हवाओं में इश्क की पतंग हम भी उड़ाया करते थे,
वक्त गुजरता रहा और धागे उलझते रहे।

ख़त्म होती हुई एक शाम अधूरी थी बहुत,
संक्रांति से मुलाक़ात ज़रूरी थी बहुत।

तन में मस्ती, मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ायेंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग

Kite flying quotes

अपनी कमजोरियों का जिक्र कभी न करना जमाने में
लोग कटी पतंग को जमकर लूटा करते हैं

मीठे गुड में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

Funny Kite Flying Quotes

कटी पतंग का रुख तो था मेरे घर की तरफ
मगर उसे भी लूट लिया ऊंचे मकान वालों ने

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है

सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो

Funny Kite Flying quotes

डोर, चरखी, पतंग सब कुछ था
बस उसके घर की तरफ हवा न चली

पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं
आरजू बस ये है की उसकी छत पर जा गिरे

मुझे मालूम है उड़ती पतंगों की रवायत
गले मिलकर गला काटू मैं वो मांझा नहीं

The Kite Runner Amir quotes

ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली
मेरे दोस्त ज़रा सी हवा क्या लग गई हवा में उड़ने लगी

वो उड़ती हुई पतंग की तरह मैं हवाओं से बातें करता था
वो कटी पतंग के पीछे पीछे में गली मोहल्ले में फिरता था

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक जाएगी
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट ही जाएगी

Kite Runner guilt quotes

एक ही समानता है पतंग और जिन्दगी में
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं

जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है
देखि तो होंगी तुमने पतंगे कटी हुई

उम्मीदों के धागे, ख्वाहिशों की पतंग
सब जला दी हमने कल रात अंगीठी में

Quotes About Kites for kite runner

प्रेम की पतंग उड़ाना, नफरत की पेच काटना
मांझे जितना लंबा रिश्ता बढ़ाना, दिल से इसे निभाना

मोहब्बत की हवाओं में इश्क़ की पतंग हम भी उड़ाया करते थे
वक़्त गुजरता रहा और धागे उलझते रहे

छू लेती है अक्सर खुद ही ऊंचाइयों को
जो पतंग मांझे की मोहताज़ नहीं रहती

Kite Runner Friendship Quotes

कटी पतंग सी हो गयी है ज़िंदगी
हर कोई लूटना चाहता है बस

अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना जमाने में…
लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते है…!!

उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं
द्वार पर…

Kite Quotes Sayings

हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

हारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस…

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

Kite love Quotes

कटा पतंग हूँ मैं और बे-सहारा हूँ..!!
मुझे कहा नहीं किसी ने कि मैं तुम्हारा हूँ..

मीठे गुड़ में मिल गये तिल…
उड़ी पतंग और खिल गये दिल…!!

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब…
गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है…!!

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,

Significant Quotes in the Kite Runner

उम्मीदों के धागे, ख्वाहिशों की पतंग,
सब जला दी हमने कल रात अँगीठी में…!

मिली उससे नजरें और कटी पतंग।
आँखों में धार थी उसके इतनी दबंग।।

लड़े नैन के पैच तो उड़े पतंग के परखच्चे।
कटे हुए इस सच्चे प्यार को लुटने दौड़े फिर बच्चे।।

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,

Quotes on Kite in Hindi

उसने अकड़ दिखाई तो पतंग भी फड़फड़ाई।
फिर फट गई बेचारी जैसे ही उसने बत्तीसी दिखाई।।

उसने अकड़ दिखाई तो पतंग भी फड़फड़ाई।
फिर फट गई बेचारी जैसे ही उसने बत्तीसी दिखाई।।

यह प्रथम पर्व है नव वर्ष का मिट जायेगा अँधियारा
रश्मि रथ पर बैठ अरुण जब फैलायेगा उजियारा
तन मन पुलकित, हर जन पुलकित गीत नया मिल गायेंगे
यह पर्व हमारा मकर संक्राति का है प्यारा और न्यारा

इसे भी पढ़े :