Jio Phone Next कैसे बुक करें? जिओ फोन नेक्स्ट कैसे बुक करें
हाल की खबरों को सुनकर और पढ़कर आप सभी लोगों ने Jiophone Next के बारे में जानकारी हासिल कर ली होगी. ऐसे में आप सभी के दिमाग में यह जिज्ञासा हो रही होगी कि, आख़िर Jio Phone Next कैसे बुक करें? दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है की वह साल 2021 के अंत तक Jiophone Next की बिक्री शुरू कर देंगे.
मालूम हो कि, JioPhone Next की क़ीमत बहुत ही सुलभ केवल Rs 6,499 ही रखी गई है. जिसे की आप चाहें तो डायरेक्ट उतने पैसे देकर ख़रीद सकते हैं, या फिर EMI के ज़रिए भी अपना बना सकते हैं. वहीं इसके साथ आपको बहुत से data और कॉलिंग benefits भी प्रदान किए गए हैं.
यहाँ पर आज हम उन सभी विकल्पों के बारे में जानेंगे जिससे की आप आसानी से अपने लिए Jiophone Next बुक कर सकते हैं. तो फिर बिना देरी के चलिए जानते हैं की कैसे आप Jiophone Next की ख़रीदारी कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन के ज़रिए.
Jio Phone Next कैसे आर्डर करें?
Table of Contents
मालूम हो कि, JioPhone Next बुक करने के मुख्य रूप से तीन विकल्प अभी के समय में उपलब्ध हैं, चलिए उन्ही के विषय में जानते हैं.
- JioMart Digital Retailer : visit करें समीपस्थ Jio Mart Digital Retailer or
- Online : visit www.jio.com/next or
- Book Via Whatsapp :- whatsapp के ज़रिए – send ‘hi‘ to 70182-70182, एक बार confirmation पा लेने के बाद, आप visit कर सकते हैं nearby Jiomart retailer के पास और अपना Jiophone next, वहां से हासिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन Jio Phone Next कैसे खरीदें?
चलिए अब जानते हैं की कैसे आप ऑनलाइन Jiophone Next बुक कर सकते हैं, उस विषय में विस्तार पूर्वक.
WhatsApp के ज़रिए JioPhone Next कैसे बुक करें?
यदि आप Whatsapp के ज़रिए अपना JioPhone Next बुक करना चाहते हैं तब ऐसे में,
ऑफ़्लाइन Jiophone Next बुक कैसे करें?
आप चाहें तो ऑफ़्लाइन यानी की समीपस्थ जियो फ़ोन के स्टोर से भी इसे ख़रीद सकते हैं.
आप चाहें तो अपने लिए JioPhone Next ख़रीद सकते हैं वो भी बिना किसी financing option के उपयोग किए ही, बस आपको Rs 6,499 का भुक्तान करना होगा.
Model number | LS-5701-J |
Front camera | 8 Megapixel |
Back camera | 13 Mega Pixel |
Android name | Android 11 Go Edition |
GPU / Processor | Qualcomm Snapdragon 215 SoC up to 1.3GHz |
Battery | 2500mAh |
Screen pixels | 5.5-inch 720X1440 HD display |
Bluetooth | Yes |
Network and sim | 4G VoLTE dual-SIM |
Ram | 2GB/ 3GB RAM |
Boot screen | Jio Next created by Google |
Memory | 16GB, 32GB Range |
Fingerprint | NO |
क्या JioPhone Next ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मौजूद है?
जी नहीं, अभी के समय में JioPhone Next ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है. वर्तमान समय में Reliance ने कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की है. जिससे की हमें ये पता चले की वो online platforms जैसे की Flipkart, Amazon, या Tata Cliq पर उपलब्ध हो. यदि ऐसी कोई जानकारी सामने आती है तब आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर इसकी जानकारी ज़रूर से मिल जाएगी.
क्या Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध है?
जी नहीं, Reliance Jiophone NEXT दुकान पर उपलब्ध नहीं है।
क्या JioPhone Next में हमें Dual SIM Feature मिलेगा?
जी हाँ, हमें JioPhone Next में हमें dual sim feature मिलेगा।
आज आप ने क्या सिखा?
दोस्तों हमें पूर्ण विश्वास है कि, आप लोगों को Jio Phone Next कैसे बुक करें के बारे में पूरी जानकारी मिल सकी होगी. हम उम्मीद करते हैं कि, आप लोगों को ऑनलाइन Jiophone Next बुक करें के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि, आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़े :