BiographyNews

जन्नत ज़ुबैर का जीवन परिचय | Jannat Zubair Biography in Hindi

जन्नत ज़ुबैर का जीवन परिचय | Jannat Zubair Biography, Age, Wiki, Family, Husband, Brother Net Worth, Movie, Tiktok Life In Hindi

इस पोस्ट के जरिए हम आपको जन्नत ज़ुबैर का जीवन परिचय विस्तृत में बताने जा रहे है. जन्नत ज़ुबैर एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस, टिक-टॉक स्टार और यू टूबर है. जन्नत अपनी काफ़ी छोटी उम्र से टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. काफ़ी कम उम्र में ज़ुबैर ने सफलता प्राप्त की है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होती है, जिसके कारण उनकी फैंस फॉलोविंग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हमारी गुजारिश है कि, जन्नत ज़ुबैर का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए यह पोस्ट आखिरी तक पढ़े.

jannat-zubair-biography-hindi

प्रारम्भिक जीवन | Jannat Zubair Early Life

नामजन्नत ज़ुबैर रहमानी
जन्मतिथि29 अगस्त 2002
जन्मस्थानमुंबई, भारत
पिताज़ुबैर रहमानी
मातानाज़नीन रहमानी
भाईअयान ज़ुबैर रहमानी
स्कूलऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, मुंबई
रूचिगाना, फैशन, नृत्य, स्विमिंग, स्केटिंग
Jannat Zubair Early Life

करियर की शुरुआत | Jannat Zubair Career

जन्नत बेहद खूबसूरत और आकर्षक भारतीय एक्ट्रेस है. जन्नत के पिता ज़ुबैर, यह एक्टिंग में बहुत रूचि रखते है. वे अपनी पुत्री जन्नत को एक्ट्रेस बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जन्नत को बचपन से ट्रैन करना शुरू कर दिया था. जन्नत 2010 में पहली बार स्टार वन पर प्रसारित होने वाली सीरियल ‘दिल मिल गए’ में बाल कलाकार के रूप में देखि गयी थी.

2011 में जन्नत ने कलर चैनल पर प्रसारित होने वाली ‘फुलवा’ सीरियल में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल जित लिए थे. इस सीरियल के बाद जन्नत के जीवन में चार चाँद लग गए. यह सीरियल काफ़ी सफल रही और इसने जन्नत को एक पहचान दिलाई.

jannat-zubair-biography-hindi

जैसी जैसी जन्नत की उम्र बढ़ती गयी, उन्हें कई सीरियल्स में काम मिलने लगा था. इस दौरान वह काफ़ी सोशल मीडिया का उपयोग करने लगी थी. टिक-टोक , यू टुब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट के जरिये वह लोगों को एंटरटेन करती रहती है. हालाँकि, उन्हें वीडियोस बनाना पसंद नहीं, लेकिन उनके छोटे भाई अयान उनकी काफ़ी सहायता करते हैं तथा सपोर्ट करते है. जन्नत ज़ुबैर ने 2011 में फिल्म ” आगाह – द वार्निंग ” से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

अवार्ड्स | Jannat Zubair Awards

  • इंडियन टैली अवार्ड
  • बोरोप्लस गोल्ड अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड एक्टर
  • स्टाइल आइकॉन ऑफ़ डी ईयर अवार्ड
  • बेस्ट सोशल मीडिया अवार्ड

रोचक बातें | Jannat Zubair Interesting Facts

  • जन्नत सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करना और गेम खेलना पसंद करती है.
  • वह चावल खाना पसंद नहीं करती.
  • वह अपने पापा को अपना इंस्पिरेशन मानती है.
  • जन्नत अपने फ्री टाइम में नेटफ्लिक्स पर सीरीज देखना पसंद करती है.
  • उनके अनुष्का सेन और मिस्टर फैजु यह स्पेशल फ्रेंड्स है.

jannat-zubair-biography-hindi

सोशल मीडिया | Jannat Zubair Social Media

सोशल मीडियाफॉलोवर्स
टिक-टोक27.5 million
इंस्टाग्राम16.6 million
ट्विटर59k

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए