News

टॉपलेस हुईं Jacqueline Fernandez, चादर से खुद को छिपाती हुई आईं नजर

Jacqueline Fernandez Topless For Photoshoot: बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के लिए बॉलीवुड के सभी एक्टर और एक्ट्रेस का फोटो पोज करते हैं. हर साल एक से बेहतरीन कमाल की तस्वीरें लेते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें उनको बोल्ड और हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. Also Read – Rabbit Vastu Tips: खरगोश पालना हैं शुभ, जानें फायदों के बारे में

jacqueline-fernandez-bold-photoshoot-by-dabboo-ratnani-pictures-getting-viral
Jacqueline Fernandez

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) से अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं. खुद डब्बू ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें जैकलीन सफेद चादर से खुद को छिपाती दिख रही है. Also Read – पथरी काे जड़ से कैसे खत्म करें, लगातार 7 दिन करने पर पाएं छुटकारा

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘हर रोज सुबह जल्दी जगो, ताकि जब बाकी लोग सपने देख रहे हों तब उस वक्त आप अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए काम कर सकोखूबसूरत जैकी’..बता दें, जैकलीन की अगली फ़िल्म भूत पुलिस है, जिसमें उनका लुक 8 जुलाई 2021, गुरुवार को रिलीज़ किया गया था. भूत पुलिस में जैकलीन कनिका नाम के किरदार में दिखेंगी। पोस्टर शेयर करने के साथ जैकलीन ने लिखा था- लातों के भूत बातों से नहीं मानते. Also Read –दुर्लभ कश्यप कौन था? Ddurlabh Kashyap Wikipedia In Hindi

newsmug

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status