News

आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट | आईपीएल नीलामी 2022 List | २०२२ आईपीएल नीलामी लिस्ट

आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट | आईपीएल नीलामी 2022 List | २०२२ आईपीएल नीलामी लिस्ट

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुश खबर है. जल्द ही आईपीएल 2022 की ऑक्शन होने वाली है. बताया जा रहा हैं कि फरवरी में नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी. हाल ही खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने नीलामी के पूर्व ही दो नई टीमों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलेंगी. इन 10 टीमों में पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, कोलकत्ता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स व दो नई टीम्स लखनऊ और अहमदाबाद का नाम शामिल है.

नई टीमों के बाद आईपीएल 2022 में बीसीसीआई ने 30 नवंबर तक टीमों को खिलाड़ियों को रिटैन करने का टाइम दिया था और आईपीएल की पुरानी टीमों ने अपने पर्स की रकम 90 करोड़ में से कुछ खर्च करके अपने खास खास खिलाड़ियों को टीम में रोका था. आपकों जानना जरूरी है कि, बीसीसीआई ने 22 जनवरी को आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट की जानकारी भी शेयर कर दी है, जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक मिल सकेगी. आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट – IPL 2022 Nilami List in Hindi

आईपीएल नीलामी लिस्ट 2022
आईपीएल नीलामी लिस्ट २०२२ – आईपीएल २०२२ नीलामी लिस्ट

आईपीएल 2022 नीलामी लिस्ट – आईपीएल नीलामी 2022 List – २०२२ आईपीएल नीलामी लिस्ट

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 20 जनवरी 2022 तक का समय दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 22 जनवरी को अपने एक ऑफिसियल स्टेटमेंट में 2022 आईपीएल नीलामी लिस्ट की जानकारी दी.

आईपीएल नीलामी लिस्ट 2022- आईपीएल 2022 नीलामी के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमे 896 खिलाड़ी इंडियन हैं और 318 खिलाड़ी विदेशी हैं. आईपीएल की नीलामी इस बार दो दिन के लिए आयोजित होगी, जिसमे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 1214 खिलाड़ियों में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट्स खिलाड़ी शामिल होंगे.

  • कैप्ड इंडियन (61 खिलाड़ी)
  • कैप्ड इंटरनेशनल (209 खिलाड़ी)
  • एसोसिएट (41 खिलाड़ी)
  • अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (143 खिलाड़ी)
  • अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीज़न (6 खिलाड़ी) का हिस्सा थे
  • अनकैप्ड भारतीय (692 खिलाड़ी)
  • अनकैप्ड इंटरनेशनल (62 खिलाड़ी)

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status