Sawan Shivratri Puja 2022 Date: सनातन धर्म में शिवरात्रि का बेहद ही खास महत्व होता है. सामान्य तौर पर मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ती है. 16 जुलाई 2022 को आषाढ़ मास खत्म होगा और श्रावण माह प्रारंभ होगा. मालूम हो कि, सावन मास भगवान शिव को समर्पित होता है. इस लिए सावन की शिवरात्रि और भी खास हो जाती है. सावन की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक का विशेष महत्त्व है मान्यता है कि सावन की शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने से भक्त के सभी संकट दूर हो जाते हैं. इस लेख में अब हम जानते है की सावन महीने की शिवरात्रि 2022 में कब है और जल डेट क्या है – Sawan Shivratri 2022 Jal Date Kab Hai
सावन शिवरात्रि 2022 की जल डेट कब है – Sawan Shivratri 2022 Jal Date Kab Hai
2022 Mein Sawan Ka Mahina Kis Tarikh Se Shuru Hai- सावन की शिवरात्रि हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है.
2022 Mein Sawan Shivratri Kab Hai-सावन 2022 में कुल 4 सोमवार होंगे, जिसमे पहला सोमवार 18 जुलाई, दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 01 अगस्त और चौथा सोमवार 08 अगस्त को होगा। इसी बीच सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई को होगी, जिस दिन मंगलवार है। यह दिन जल डेट या जल की तारीख के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन भोले बाबा की पूजा अर्चना के साथ उन पर जल भी चढ़ाया जाता है।
सावन शिवरात्रि 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त – Sawan Shivratri 2022 Puja Ka Shubh Muhurat
चतुर्दर्शी तिथि की शुरुआत, 26 जुलाई 2022 को शाम 6 बजकर 46 मिनट से होगी और 27 जुलाई 2022 की रात 09 बजकर 11 मिनट तक रहेगी।
- निशिता काल पूजा मुहूर्त प्रारम्भ – 27 जुलाई 2022, बुधवार की सुबह 12 बजकर 8 मिनट से।
- निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त – 27 जुलाई 2022, बुधवार की सुबह 12 बजकर 49 मिनट तक।
- शिवरात्रि व्रत पारण मुहूर्त – 27 जुलाई 2022 की सुबह 05 बजकर 41 मिनट से – दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक।
शिवरत्रि के दिन पूजा कैसे करें – Shivratri Puja Kaise Kare
इस दिन अलसुबह उठकर स्नानादि करके घर पर या मंदिर में शिव जी की आराधना करनी चाहिए. जिसके बाद शिवलिंग पर जल चढाएं. पूजा के समय शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी इत्र, चन्दन, भांग, धतूरा, गंगाजल, सफ़ेद, फूल आदि चढाना चाहिये.
इसे भी पढ़े :