Newsहिंदी लोक

प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें | How to Complaint directly to PM in Hindi

प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें, (पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर, पोर्टल, प्रधानमंत्री टोल फ्री हेल्पलाइन, मोबाइल फोन नंबर, फ़ेसबूक, ट्वीटर अकाउंट,यू ट्यूब चैनल) (PM Se Shikayat Kaise Kare, Complaint Status, PMO Portal in hindi, Helpline number, Email ID, Postal Address) 

केंद्र शासन द्वारा आमजनों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है कई बार योजनाएं लांच होने के बाद भी धरातल पर मूर्त रूप नहीं ले पाती और ठीक प्रकार से काम नहीं करती और इसका लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचता. ऐसी स्थिति में आम नागरिक चाहे तो इसकी शिकायत सीधे देश के प्रधानमंत्री को कर सकते हैं.

शासकीय योजनाओं के अलावा अन्य किसी परेशानी के समाधान के लिए भी देश के प्रधानमंत्री को शिकायत की जा सकती है इसके लिए विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म मौजूद हैं. इस पोस्ट में हम आपको वह सारे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप घर में बैठे ऑनलाइन तरीके से देश के प्रधानमंत्री को सीधे शिकायत कर सकते हैं.

pm-shikayat-complaint-online-hindi-number

ऑनलाइन तरीके से प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे करें

  1. यदि आप प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सीधे gov.in वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. यदि आपको वेबसाइट का एड्रेस ठीक से नहीं पता है तो आप पीएम इंडिया सर्च करेंगे तब आपको ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी. ध्यान रखने योग्य बात यह है कि, जिस वेबसाइट में .gov होता है वही आधिकारिक वेबसाइट होती है.
  2. पीएम की इस आधिकारिक वेबसाइट में देश की बोली जाने वाली विभिन्न प्रकार की भाषाएं मौजूद है. आप अपनी जिस भी भाषा में अपने आप को बेहद  ही सहज महसूस करते हैं, उस भाषा का चुनाव राइट हैंड साइड के कॉर्नर से कर सकते हैं. जैसे- यदि आप मातृ हिंदी भाषी हैं तो हिंदी में चुनाव करें, तब आपको पूरी साइट हिंदी भाषा में मिलेगी जिससे आपको शिकायत दर्ज करने में आसानी होगी.
  3. शासकीय साइट के होम पेज पर नीचे जाने के बाद आपको “प्रधानमंत्री के साथ बात करें” का एक विकल्प मिलेगा. इस ऑप्शन में आपको दो अन्य विकल्प दिए जाएंगे जिसमें पहला विकल्प “अपने विचार, सुझाव, राय यहां साझा करें” यह मिलेगा जिसमें आप अपनी तरफ से पीएम को विभिन्न प्रकार की राय दे सकते हैं. दूसरे ऑप्शन में आपको “प्रधानमंत्री को लिखे” यह मिलेगा. जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए क्लिक कर सकते हैं.
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, शिकायत संबंधी जानकारी, पता, राज्य, जिला, देश और अपना कांटेक्ट नंबर, आईडी आदि जानकारी डालनी होगी. साथ ही शिकायत के लिए आपको पूछी गई जानकारी को विस्तृत से भरना होगा.
  5. जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे एक बॉक्स ओपन होगा जहां आप अपनी शिकायत विस्तार से लिख सकते हैं.
  6. बॉक्स में शिकायत लिखने के साथ-साथ साइट में आपको पीडीएफ या अन्य फाइल अटैच करने का ऑप्शन भी मिलेगा जिसे अटैच कर आप अपनी शिकायत पूरी कर सकते हैं.
  7. अंत में सत्यापन के लिए एक कैप्चा कोड भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी. इतना ही नहीं आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर भेज दिया जाएगा.

शिकायत का स्टेटस जानने के लिए क्या करें

  1. यदि आप प्रधानमंत्री को शिकायत कर चुके हैं और अपनी शिकायत का स्टेटस जानना चाहते हैं कि वह शिकायत दर्ज हुई है या नहीं तो इसके लिए आप लिंक पर क्लिक करें.
  2. आपको होम पेज पर आपको व्यू ग्रीवेंस स्टेटस ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं.
  3. लिंक को क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मिला हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर डालना जरूरी होगा. यदि आपने पहले अपना कांटेक्ट नंबर डाला है तो वही संपर्क नंबर भी डालना होगा साथ ही कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको अपनी शिकायत का वर्तमान स्टेटस पता चल जाएगा.

सोशल मीडिया के जरिये शिकायत करें

आजकल सोशल मीडिया बहुत ही फेमस है तो कई तरह के लोग सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी प्रधानमंत्री से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाते हैं. इसके लिए आपको पीएमओ कर ऑफिशियल सोशल अकाउंट पता होना बहुत जरूरी है. ट्विटर पर बहुत ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जाता है और अपनी बात सरकार के सामने रखी जाती है.  देखा गया है कि ट्विटर पर रिस्पांस भी बहुत जल्दी मिलता है इसलिए अगर आप चाहें तो अपनी शिकायत सोशल अकाउंट पर भी कर सकते हैं.

नीचे प्रधानमंत्री ऑफिस के कुछ सोशल अकाउंट की लिंक शेयर की जा रही है जिसका उपयोग कर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं –

पीएमओ का ईमेल आईडीconnect@mygov.nic.in
कंप्लेंट सेल ईमेल एड्रेसindiaportal@gov.in 

 

फेसबुक अकाउंटfacebook.com/PMOIndia
ट्विटर अकाउंटtwitter.com/PMOIndia
यूट्यूब अकाउंटyoutube.com/user/PMOfficeIndia

 

पीएम को शिकायत के लिए चिट्ठी लिखे

यदि आप चाहे तो पीएम के दफ्तर जिसे पीएमओ ऑफिस कहा जाता है के एड्रेस पर लेटर लिख कर भी भेज सकते हैं. प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी जा सकती है नीचे पीएमओ ऑफिस का एड्रेस एवं पीएम निवास का एड्रेस दिया गया है.

प्राइम मिनिस्टर ऑफिससाउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,नई दिल्ली-110011
दिल्ली में रहवास7,रेस कोर्स रोड नई दिल्ली

सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत कैसे करे

वर्तमान समय में सभी देशों के प्रधानमंत्री अपने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करवाते हैं जिसके लिए उनकी एक निजी टीम काम करती है, फिलहाल हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं नीचे नरेंद्र मोदी जी के पर्सनल सोशल अकाउंट इनफार्मेशन शेयर की जा रही है यदि आप चाहे तो उन्हें सीधे शिकायत कर सकते हैं.

ईमेल एड्रेसnarendramodi1234@gmail.com
फेसबुक अकाउंट facebook.com/narendramodi.official
ट्विटर अकाउंटtwitter.com/narendramodi 

 

 गूगल प्लस अकांउटplus.google.com/narendramodi

यह बहुत जरूरी हैं कि हम सभी कर्तव्यो का पालन करे साथ ही देश को जागरूक होना भी आवश्यक हैं इसलिए अगर आपको लगे कि अपने अपने प्रधान मंत्री से शिकायत करनी चाहिए तो अवश्य करें.

अन्य पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status