Newsसेहत

Ghar Par kaise Banaye Gajar Ki Cream: इन आसान स्टेप्स के जरिए घर पर बनाएं गाजर की क्रीम

PROMOTED CONTENT

Ghar Par kaise Banaye Gajar Ki Cream: भूमी के नीचे उगने वाला गाजर हमारी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है. सर्दी के सीजन में गाजर बाजार में बेहद ही कम दाम पर आसानी से मिल जाती है. ऐसे में गाजर सेहत के साथ ही आपकी स्किन के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है. गाजर में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. सर्दियों में लोग गाजर का सेवन कई तरह से करते हैं.जैसे- सलाद के रुप में, गाजर का हलवा, गाजर की सब्जी आदि. सर्दियां खत्म होते ही गाजर  (Ghar Par kaise Banaye Gajar Ki Cream)भी मार्केट में मिलना बंद हो जाता है. गाजर में बीटा कैरोटीन, विटामिन ए और ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो कि त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में आज हम आपको गाजर की क्रीम (Gajar Ki Cream) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह आपकी स्किन को कोमल, और ग्लोइंग बनाने में मदद करेगी. आइए जानते हैं कैसे बनाएं गाजर की क्रीम-

PROMOTED CONTENT

इसे भी पढ़े : त्वचा के जल जानें पर तुरंत अपनाएं ये तरीके

सामग्री
गाजर का जूस- 2 चम्‍मच
एलोवेरा जैल- 1 1/2 चम्‍मच
गुलाब जल- 1 चम्‍मच
विटामिन ई- कैप्‍सूल
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 5 बूंदें

क्रीम बनाने की विधि Also Read – नाभि में हल्दी लगाने के फायदे

– बाजार से खरीद कर लाई गई गाजर को सबसे पहले अच्‍छी तरह से धोकर छील लें. जिसके बाद इसे कद्दूकस करके जूस निकाल लें.

– गाजर के जूस में एलोवेरा जैल डालकर दोनों का मिश्रण बना लें.

–  जिसके बाद इसमें गुलाब जल, विटामिन ई कैप्‍सूल का जेल निकाल कर मिलाएं.

– सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. जब तक इसमें क्रीमी टेक्सचर में ना आ जाए.

PROMOTED CONTENT

– जिसके बाद इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें.

– आपकी गाजर की क्रीम तैयार है इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें.

– इस क्रीम को 10 से 15 दिनों तक फ्रीज में या किसी ठंडे स्थान पर स्‍टोर करके रख सकती हैं.

ghar-par-kaise-banaye-gajar-ki-cream-how-to-make-carrot-cream-at-home

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का  लोकल न्यूज एप।

Google News पर हमें फॉलों करें.

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status