dubai mehandi design : दोस्तों आपने दुबई के बुर्ज खलीफा के बारे में तो सुना होगा ही, जो पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन दुबई की मेहँदी डिज़ाइन भी पूरे विश्व में प्रसिध्द है. मेहँदी की इस शैली में आपको कई प्रकार के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे. मुख्यतः इस शैली में हाथ को मेहंदी से पूरी तरह भरा नहीं जाता है. बल्कि हाथ में आपको काफी हद तक खाली जगह नजर आएंगे. यह अरबी मेहंदी देखने में जितनी सुंदर होती है उससे कई ज्यादा आसान इसे बनाना है. इसलिए तो यह शैली सभी की मनपसंद है.
आज हमने दुबई मेहँदी के कुछ ऐसे डिज़ाइन चुने है जो देखने में बहुत आकर्षक और सुंदर है और बनाने में बहुत ही आसान है. इसका मतलब यह है कि आप इसे देखकर स्वयं अपने हाथों में बना सकती है.
1. गणित की आकृतियों और पत्तियों से बना यह डिज़ाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। यह मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही आसानी से बन जाता है।
2. दुबई मेहँदी शैली को विभिन्न बिन्दु से जोड़कर बनाया जाता है। और ऐसा ही एक डिज़ाइन हम आपके सामने पेश कर रहे हैं।
3. दोस्तों यदि आपको बहुत ही बारीक पैटर्न में मेहंदी डिज़ाइन बनाना पसंद है तो यह डिज़ाइन खास आपके लिए है।
4. जैसे बगिया में आपको विभिन्न तरह के फूल दिखाई देंगे, वैसे ही इस डिज़ाइन में भी आपको अलग-अलग पैटर्न के फूलों की डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
5. इस तरह की डिज़ाइन अक्सर वैवाहिक समारोह के अवसरों पर बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको थोड़ा वक़्त जरूर लगेगा लेकिन आपकी यह मेहनत बहुत ही गहरा रंग लेकर आएगी।
6. अगर आपको मेहंदी बनाने नहीं आता है तब भी आप इस मेहंदी को आसानी से बना सकती है। कुछ सीधी और आड़ी रेखाओं को मिलाकर इस डिज़ाइन को तैयार किया गया है।
7. दुबई मेहंदी डिज़ाइन की यह खासियत है कि आप दोनों हाथों पर एक समान डिज़ाइन भी बना सकती है।
8. तीन खूबसूरत फूल, कुछ लकीरे और तैयार है यह सुंदर दुबई मेहंदी डिज़ाइन। आप इस डिज़ाइन को अपने हाथ के पीछे की ओर भी बना सकती है।
9. जितनी सुंदर आपकी कलाई पर घड़ी दिखाई देगी उससे कई ज्यादा सुंदर यह मेहंदी डिज़ाइन लगने वाली है। हथेली के पीछे के भाग को छोड़कर इसे बीच से बनाया गया है। दिखने में यह बेहद ही सुंदर लगती है।
10. चूड़ियों के अंदाज में इस मेहंदी का पैटर्न दीया गया है।
11. फूल और चेक्स का यह संगम आपके हाथों की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देगा। एक ही डिज़ाइन के फूल की बेल बनाकर हाथ को सजाया गया है।
12. अब आपके हाथों पर होगी पत्तियों की बाहर। दूर हो या पास का रिश्तेदार, उसकी शादी में यह मेहंदी डिज़ाइन तो जरूर बनाना चाहिए।
13. मेहंदी से पूरी तरह भरे हुए हाथ बेहद आकर्षक दिखाई देते है। इस डिज़ाइन में हाथ की हर उंगली पर आपको एक अलग पैटर्न देखने को मिलेगा।
14. अगर आपको अपने दोनों हाथों पर एक जैसी डिज़ाइन बनाना बहुत पसंद है तो आप यह मेहंदी डिज़ाइन देखिए। फूल और पत्तियों का ऐसा सुंदर तालमेल आपने शायद ही कभी देखा होगा।
15. आखिर में आपको दिखाते हैं एक फटाफट बन जाने वाली दुबई मेहंदी डिजाइन। जब समय कम हो, तब आप इस प्रकार का डिज़ाइन बना सकती हैं।
इसे भी जरूर देखें :