Newsबड़ी खबर

Asus ने लॉन्च किए चार दमदार Gaming Laptops, जानें इसकी कीमत

Asus ने लॉन्च किए चार दमदार Gaming Laptops, जानें इसकी कीमत । asus launches four powerful gaming laptops know what is the price

आसुस ने भारत में आरओजी फ्लो X13 और आरओजी जेफिरस रेंज में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. Asus ROG Flow X13, Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE, Asus ROG Zephyrus G15 और Asus ROG Zephyrus G14 गेमिंग लैपटॉप मार्केट में आए साल 2021 के सबसे नए एडिशन हैं. आपकों जानकर हैरानी होगी कि, यह लैपटॉप AMD Ryzen 5000 H-Series मोबाइल प्रोसेसर पर चलते हैं.

Laptop को भिन्न-भिन्न मोड में रखने के लिए Asus ROG Flow X13 में 360-डिग्री Ergolift हिंज लगाए गए हैं. दूसरी ओर, Asus ROG Zephyrus G15 में 180-डिग्री Ergolift हिंज है और ROG Zephyrus Duo 15 SE में बिल्ट-इन ROG स्क्रीनपैड प्लस के साथ एक डुअल डिस्प्ले है. जाे इसे काफी एडवांस बनाता है.

Asus ROG Flow X13, Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE, Asus Zephyrus G15 (2021) और Asus Zephyrus G14 (2021) की कीमत

आसुस आरओजी फ्लो X13 की भारत में कीमत 1,19,990 रुपए है. यह आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आरओजी स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर आपकों उपलब्ध है. Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE की भारत में कीमत 2,99,990 रुपये है और यह आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आरओजी स्टोर्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

Asus ROG Zephyrus G15 (2021) की बात करें, तो इसकी कीमत 1,37,990 रुपये और यह आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आरओजी स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स पर उपलब्ध होगा. वहीं Asus Zephyrus G14 (2021) की भारत में कीमत 94,990 रुपये और यह आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आरओजी स्टोर्स, अमेजन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर ग्राहकों की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया गया है. सभी लैपटॉप 26 मई 2021 से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

asus-launches-four-powerful-gaming-laptops-know-what-is-the-price

Asus ROG Flow X13 के स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Flow X13 अल्ट्रापोर्टेबल 2-इन-1 गेमिंग लैपटॉप है, जिसे नए ROG XG मोबाइल एक्सटर्नल GPU के साथ जोड़ा जा सकता है. इसमें Magnesium allo से बनी बॉडी है और ग्रेविटी वेब डिजाइन इसकी विशेषता है. इसमें 13.4 इंच का UHD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास और 16:10 ऑस्पेक्ट रेशियो है. यह AMD Ryzen 9 5900HS और AMD Ryzen 7 5800HS प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसे Nvidia GeForce GTX 1650 GPU के साथ जोड़ा गया है.

Laptop में 16GB तक रैम और 1TB तक SSD है. एक एचडी 720p वेब कैमरा भी दिया गया है. यह एक सफेद बैकलिट कीबोर्ड के साथ मिलता है. Asus ROG Flow X13 में 62Whr की बैटरी और बोर्ड पर दो स्पीकर दिए गए है. इसमें एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक ऑडियो कॉम्बो जैक और एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट शामिल हैं. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5.2 शामिल हैं. इस बेहतरीन लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम है.

Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE में 15.6 इंच का मुख्य डिस्प्ले है, जिसमें 300Hz रिफ्रेश रेट और 14.09-इंच का UHD सेकेंडरी टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. यह AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर पर रन करता है। इसके साथ Nvidia GeForce RTX 3080 GPU, 32GB RAM और 1TB SSD दिया गया है. Asus ROG Zephyrus Duo 15 SE के पोर्ट में ट्री USB टाइप-ए पोर्ट, एक USB टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड और एक ऑडियो कॉम्बो जैक, एक आरजे45 पोर्ट. इस गेमिंग लैपटॉप में 90Whr की बैटरी है.

Asus ROG Zephyrus G15 (2021) के स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Zephyrus G15 की बात करें, तो इस गेमिंग Laptop में 15-इंच QHD (2,560×1,440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 300 निट्स ब्राइटनेस है। लैपटॉप AMD Ryzen 9 5900HS और AMD Ryzen 7 5800 HS प्रोसेसर पर रन करता है. Nvidia GeForce RTX 3070 GPU, 48GB रैम और 1TB SSD की सुविधा है. Asus ROG Zephyrus G15 (2021) में बैकलिट कीबोर्ड है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर से इंटीग्रेडेट है.

कनेक्टिविटी बात करें तो इसमें वाई-फाई 6 शामिल है.  पोर्ट में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, एक 3.5 mm ऑडियो कॉम्बो जैक शामिल हैं. Asus ROG Zephyrus G15 में 90Whr की बैटरी ग्राहकों की सुविधा के अनुसार दी गई है. इसका वजन 1.9 किलोग्राम है. यह टू-वे AI नॉइज कैंसिलेशन, Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है.

Asus ROG Zephyrus G14 (2021) के स्पेसिफिकेशंस

Asus ROG Zephyrus G14 (2021) में 14-इंच का WQHD (2,560×1,440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है. यह AMD Ryzen 9 5900HS और AMD Ryzen 7 5800 HS प्रोसेसर पर चलता है. इसके साथ Nvidia RTX 3060 GPU, 16GB रैम और 2TB SSD की सुविधा मिलती है.

इसमें पावर बटन के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बैकलिट कीबोर्ड है. पोर्ट में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0, एक ऑडियो कॉम्बो जैक और एक केंसिंग्टन लॉक मौजूद हैं. इसमें 76Whr की बैटरी है। इसका वजन 1.7 किलोग्राम है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए