News

Annapurna Jayanti 2022 – अन्नपूर्णा जयंती 2022 तारीख और महत्व

Annapurna Jayanti 2022 – Date and importance with other important information about Annapurna Jayanti in hindi.

दोस्तों भारतीय लोगों को स्वादिष्ट भोजन करना बेहद ही प्रिय होता है. इसलिए भोजन को अन्नपूर्णा का दर्जा दिया गया है. मां अन्नपूर्णा सर्मर्पित यह पोस्ट आपकी काफी हद तक मदद करेगा. अन्नपूर्णा जयंती 2022 – अन्नपूर्णा जयंती 2022 में कब है? तारीख, महत्व और तमाम अन्य बेहद ही महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी हमारे द्वारा इस लेख में शामिल की गई है. अन्नपूर्णा जयंती पर माँ अन्नपूर्णा की आराधना और स्तुति की जाती है. माँ अन्नपूर्णा भी आदिशक्ति माँ पार्वती का ही रूप है. माता अन्नपूर्णा को अन्नदा भी कहा जाता है. अन्नपूर्णा माता अन्न की देवी है. अन्नपूर्णा माता इस संसार का भरण पोषण करती है. अब हम अन्नपूर्णा जयंती 2022 (Annapurna Jayanti 2022) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Annapurna Jayanti 2022
Annapurna Jayanti 2022 – सोर्स : सोशल मीडिया

Annapurna Jayanti 2022 date अन्नपूर्णा जयंती 2022 तारीख

भारत वर्ष में अन्नपूर्णा जयंती प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल यानी की 2022 में अन्नपूर्णा जयंती 08 दिसम्बर 2022, दिन गुरुवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

अन्नपूर्णा जयंती 2022 08 दिसम्बर 2022, गुरुवार
Annapurna jayanti 2022 08 December 2022, Thursday

अन्नपूर्णा जयंती का महत्व

  • आपकों बताते चले कि, अन्नपूर्ण जयंती में माँ अन्नपूर्णा की आराधना और स्तुति की जाती है.
  • काशी में माँ अन्नपूर्णा का एक प्राचीन मंदिर है.
  • इस कलयुग में काशी के अन्नपूर्णा मंदिर को प्रधान देवीपीठ माना गया है.
  • माँ अन्नपूर्णा  को अन्न की देवी का दर्जा दिया गया हैं.
  • अन्नपूर्णा माता जगदम्बा भवानी का ही एक अभिन्न रूप हैं.
  • माँ अन्नपूर्णा को अन्नदा के नाम से भी पुकारा जाता है.
  • अन्नपूर्णा माता ही शाकुम्भरी माता है.
  • इस संसार के भरण पोषण का दायित्व माँ अन्नपूर्णा पर ही है.
  • काशी को माँ अन्नपूर्णा की नगरी माना जाता है.
  • माँ अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्ति के लिए अन्नपूर्णा माता की सच्चे ह्रदय से आराधना करें.

Q&A-

अन्नपूर्णा जयंती कब मनाई जाती है?

प्रत्येक वर्ष अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

2022 में अन्नपूर्णा जयंती कब है?

2022 में अन्नपूर्णा जयंती 08 दिसम्बर, गुरुवार को है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए सोनाटुकु साईट पर जाएँ.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status