महिलाओं के मन में अक्सर सवाल उठते हैं कि, क्या किसी ब्लाउज़ की आस्तीन में बदलाव कर उसके पूरे रूप को बदला जा सकता है? जी हाँ, बिलकुल, कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन इस बात को तर्क पूर्ण तरीके से सत्य कर देता है. आधुनिक ब्लाउज़ शैली का सबसे सुंदर नमूना है यह कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन का ही है. आज हम लेख के जरिए आपको इसी शैली के 15 खूबसूरत डिज़ाइन दिखाने वाले हैं. आप भी अपना अगला ब्लाउज़ सिलवाने से पहले इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को एक बार जरूर देख लीजिए. आशा करते हैं कि आपकों हमारे द्वारा चयनित डिजाइन बेहद ही पसंद आएंगे. cold shoulder style modern blouse designs
1. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में दिव्यांका त्रिपाठी का हॉट अंदाज
Table of Contents
अपनी झालर वाली साड़ी के लिए दिव्यांका ने चुना है यह कोल्डर शोल्डर ब्लाउज़. चमकीले ब्लाउज़ का फैशन अब वापस आ चुका है और उसी अंदाज में आपको यह ब्लाउज़ दिखाई देगा.
2. कोल्ड शोल्डर कॉटन ब्लाउज़
यदि आपके पास एक ऐसा ही कढ़ाई वाला सूती ब्लाउज़ कपड़ा है तो आप उसे इस एक बार इस रूप में बनवाएँ. यह ब्लाउज़ जोर्जेट साड़ी पर बहुत ही सुंदर दिखाई देगा. हर कोई आपके ब्लाउज को देखता ही रहेगा.
3. प्रिंटेड कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़
शिफॉन साड़ी पर प्रिंटेड ब्लाउज़ आकर्षक लगते है.अगर आपके ब्लाउज़ पर भी कुछ इस प्रकार की नेक लाइन बनी हुई है तो यह डिज़ाइन आपके लिए श्रेष्ठ रहेगा. इसका सुंदर डिजाइन महिलाओं की सादगी को दर्शाता है. एक बार ट्राय जरूर करें.
4. डबल कलर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
डबल कलर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन – कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में अगर कुछ अनोखा आजमाना चाहती हैं तो आप ऐसा ब्लाउज़ सिलवाइए. यह आपकी साड़ी और लहंगा दोनों पर बहुत ही शानदार दिखाई देगा. यह भारतीय देशी पांरपरिक ब्लाउज का बेहतरीन नमूना है.
5. गोल गलें में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
रेशमी कपड़े में पारदर्शी कपड़े को जोड़ कर इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को तैयार किया गया है.वैसे तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन लहंगे पर बनवाया जाता है लेकिन आप साड़ी पर भी इस तरह का ब्लाउज़ आजमा सकती हैं. हाे सके तो इसे डार्क गाजरी कलर में ही बनावाएं. यह किसी भी रंग की महिलाओं पर खूब जचेगा.
6. रेशमी साड़ी के लिए कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
अपनी शादी और सगाई में रेशमी साड़ी पर आप इस तरह का एक ब्लाउज़ बनवाएँ.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
7. छोटी आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
यह एक बहुत ही साधारण सा ब्लाउज़ डिज़ाइन है लेकिन आप जब इसे हैवी वर्क साड़ी पर पहनेंगी तब यह बहुत ही सुंदर दिखाई देगी. यह फैशनेबल होने के साथ सादगी का बेहतरीन नमूना है.
8. काले कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ में देखिए अनीता हंसदानी का खूबसूरत रूप
नेट साड़ी पर काले रंग का ब्लाउज़ शानदार दिखाई देता है. इस तरीके से काले रंग का ब्लाउज़ बनवाकर आप उसे विभिन्न साड़ियों पर पहन सकती है. हम जानते हैं काला रंग बहुत कम पहना जाता है, लेकिन कभी पति के साथ रोमांस का मूड हो तो यह पैर्टन जरूर ट्राय करें.
9. लंबी आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
16 साल से लेकर 28 साल तक की युवतियों को यह डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद आएगा. झालर वाली साड़ी पर इस ब्लाउज़ का तालमेल सुंदर लगेगा. कॉलेज गर्ल्स के उपर यह बेहद ही जचेंगा. कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इसे पहनकर जाएं हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
10. रॉयल ब्लू कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
चौकोर गले में पेश है कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन. इस ब्लाउज़ की आस्तीन पर लहंगे से मेल खाती हुई कारीगरी की गई है. हेल्दी महिलाएं इसे जरूर ट्राय करें, आपका मोटापा इसमें छिप जाएंगा.
11. बॉटल ग्रीन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
बेल आस्तीन में प्रस्तुत है यह ग्रीन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन. छोटी आस्तीन में यह एक अच्छा डिज़ाइन है.
12. वी नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
बैक नेक में वी शेप डिज़ाइन जबरदस्त दिखाई देते है. और उस पर कोल्ड शोल्डर आस्तीन हो तो यह और बेहतरीन दिखता है. इस डिजाइन को हर उम्र की महिलाएं पसंद करती है. जरूर ट्राय करें.
13. नेट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
इस ब्लाउज़ में वह ताकत है कि जब आप इसे पहन कर कहीं जाएंगी तब सभी आपकी तरफ मूड-मूड कर देखेंगे.
14. लेस कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
एक साधारण साड़ी को इस प्रकार के ब्लाउज़ से खास बनाया जाता है. ब्रॉड लेस से आप अपना कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बनवाएँ और डिज़ाइनर ब्लाउज़ का लूक पाएँ. यकिन मानिए इसे पहनकर आप सेलीब्रिटी की तरह नजर आएंगी.
15. ¾ आस्तीन में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
हल्के रंगों में आप कारीगरी कर अपने ब्लाउज़ को एक नया अवतार दीजिये. अपनी सहेली की शादी पर इस प्रकार का लहंगा चोली बनवाइए. यह डिजाइन सभी को बेहद ही पसंद आएगा.