Song Yoo-jung: 26 साल की उम्र में मशहूर साउथ कोरियन एक्ट्रेस का निधन

दक्षिण कोरिया (South Korea) की जानी-मानी एक्ट्रेस सॉन्ग यू-जंग (Song Yoo-jung) का 26 वर्ष की आयु में निधन हो गया। Song Yoo-jung की अल्पआयु में मृत्यु से फैंस को बड़ा झटका लगा है जबकि पूरी दुनिया में के-ड्रामा (K-Drama) टीवी सीरीज के दर्शक सदमे में हैं। मालूम हो कि, सॉन्ग यू-जंग की मौत की खबर दुनिया के सामने 25 जनवरी को आई, लेकिन माना जा रहा है कि, Song Yoo-jung की मौत 23 जनवरी को ही हो गई थी।

song-yoo-jung-death-south-korean-actress-died-at-26-in-suspicious-circumstances-shocked-fans-mourn
क्षिण कोरिया की जानी-मानी अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग (Song Yoo Jung) महज़ 26 साल में यह दुनिया छोड़कर चली गयीं।

मौत के स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। फैंस उनकी मौत की वजह जानने को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। Song Yoo-jung के निधन की खबर की पुष्टि सबलाइम आर्टिस्ट ने की हालांकि एजेंसी की तरफ से मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Song Yoo-jung के परिजनों ने 25 जनवरी को ही उनका देहिक संस्कार कर दिया था। सॉन्ग यू-जंग अल्प आयु में शोहरत पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं।

Song Yoo-jung ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म ‘सिटकॉम गोल्डन रेनबो’ से किया था। जिसमें वह जंग इल वू जंग और एक्टर किम यो जंग के साथ नजर आई थीं। जिसके बाद Song Yoo-jung सााल  2014 में आई सीरीज ‘मेक अ विश’ में नजर आई थीं, इसमें अपने प्रदर्शन के लिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था।

Song Yoo-jung ने अपने जीवन का आखिरी म्यूजिक वीडियो साल 2020 में हाउ डू आई फॉर फीमेल लीड में नजर आई। एक्टिंग के अलावा सॉन्ग ने टीवी कमर्शियल्स में भी काम किया था। Song Yoo-jung इंस्टाग्राम पर निरंतर तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं।