हिंदी लोक

रेडिएशन के रोचक तथ्य । Interesting facts of radiation in Hindi

दोस्तों रेडिएशन चिकित्सा के बारे में तो आप लोगों ने सुना होगा. चलिए  रेडिएशन के रोचक तथ्य । Interesting facts of radiation in Hindi के बारे में लेख के जरिए जानते हैं.

interesting-facts-of-radiation-in-hindi
सांकेतिक तस्वीर सोर्स गूगल
  • रेडिएशन थेरेपी कैंसर का इलाज करने का ऐसा तरीका है,जिसमें रेडिएशन किरणों (Radiation Rays) के माध्यम से कैंसर के Cells को खत्म किया जाता है.
  • रेडिएशन थेरेपी कैंसर के सेल्स को शरीर के दूसरे अंगों में फैलने से रोकती हैं.
  • रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज के अन्य तरीकों जैसे कीमोथेरेपी को कारगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
  • एक्सर्टनल  रेडियोथेरेपी (External Radiotherapy)- एक थेरेपी का सामान्य प्रकार है, जिसमें एक्सर्टनल रेडियोथेरेपी कहा जाता है.
  • कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कैंसर वाली जगह के आस-पास रेडियोएक्टिव मेटल का इस्तेमाल करके किया जाता है, इस प्रक्रिया को ब्राच्यतेराप्य (Brachytherapy) कहा जाता है.
  • रेडिएशन थेरेपी का सेशन 1 हफ्ते से 10 हफ्ते तक 5 दिनों तक होता है.
  • रेडिएशन थेरेपी के बाद भूख न लगने की शिकायत करते हैं.
  • रेडिएशन थेरेपी के बाद लोगों को सेक्स करने से बचना चाहिए क्योंकि उसके साथी को हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status