हिंदी लोक
बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र | Application letter for open new bank account in hindi

बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र | Application letter for open new bank account in hindi | Naya bank account khulwane ke liye avedan patra

बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र (Application letter for open new bank account)
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया,
उज्जैन, मध्यप्रदेश
विषय – नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मैं राधा शर्मा आपके बैंक में एक नवीन खाता खोलना चाहती हूं. जिससे मैं बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकूं. मैंने खाता खुलवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ सलग्न कर दिए हैं. अनुरोध है कि आप मेरे आवेदन पर रुचि पूर्वक ध्यान देकर जल्द से जल्द मेरा खाता खोलने में मेरी मदद करेंगे.
अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि खाता खोला जाए. जिसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी.
धन्यवाद !
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.
इसे भी पढ़े :