BiographyNews

अंतरा नंदी (सिंगर) का जीवन परिचय | Antara Nandy (Singer) Biography in Hindi

अंतरा नंदी (सिंगर) की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Antara Nandy Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi

अंतरा नंदी  बेहद ही लोकप्रिय भारतीय पार्श्व गायिका और हैं। साल 2009 में ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स” के बाद इन्होंने अपनी अमिट छाप लोगों के बीच छाेड़ी है। अंतरा इस शो के शीर्ष तीन प्रतियोगियों में से एक बनी थीं। उन्हें यूट्यूब के “ARRived” पर भी देखा गया था, जिसे ए.आर. रहमान, शान, क्लिंटन सेरेजो और विद्या वोक्स ने जज किया था। इतनी कम उम्र में यह एक बेहद ही खास उपलब्धि है।

जन्म और परिवार (Birth & Family)

अंतरा नंदी का जन्म 11 दिसंबर साल 1999 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह अनिमेष और जुई नंदी की बड़ी बेटी हैं। अंतरा के अलावा परिवार में उनकी छोटी बहन अंकिता नंदी हैं। अंकिता भी उन्हीं की तरह एक बेहद ही लोकप्रिय गायिका हैं। अंतरा का हमेशा से सपना रहा है कि, वह बेहद ही प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर बने। इसे स्वप्न को पूरा करने के लिए इन्होंने 5 वर्ष की आयु में पद्श्री से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय गायक राशिद खान के तहत मुखर प्रशिक्षण शुरू कर दिया था।

Antra Nandy
Antra Nandy

निजी जानकारी (Personal Information)

असल नाम (Real Name) अंतरा नंदी
निक नेम(Nick Name) अंतरा
पेशा (Profession) पार्श्व गायक, YouTuber, गीतकार
जन्म दिनांक (Date of Birth) 11 दिसंबर 1999
उम्र (2019 तक) 21 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) शिवसागर, असम
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर ( Home Town) गुवाहाटी, असम
मौजूदा शहर (Current City) मुंबई, महाराष्ट्र
स्कूल (School) ज्ञात नहीं
कॉलेज (College) सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) पढाई
पदार्पण (Debut) टेलीविजन : सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (2009)
पुरुस्कार (Awards) दिल्ली शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल -15
रामधेनु व्यूअर्स चॉइस अवार्ड
परिवार ( Family) माता: जुई नंदी
पिता: अनिमेष नंदी
बहन: अंकिता नंदी
भाई: ज्ञात नहीं
पति : नहीं
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Caste) ज्ञात नहीं
पता (Address) मुंबई, महाराष्ट्र
रूचि ( Hobbies) सिंगिंग, डांसिंग और रीडिंग

शिक्षा (Education)

अंतरा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलकाता से पूरा किया है। फिलहाल वह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। अपने सपने को उड़ान देने के लिए इन्होंने ए.आर. रहमान की म्यूजिकल इंस्टिट्यूट केएम संगीत संरक्षिका से जुड़ गयी. इस एकेडमी में रहकर उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में शिक्षा हासिल की.

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height) 5’4″ फीट
वजन (Weight) 50 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
Antra Nandy
Antra Nandy

पसंदीदा चीज़ें (Favorite Things)

पसंदिता अभिनेता ( Favourite Actors) शाहरुख खान, आमिर खान
पसंदिता अभिनेत्री (Favourite Actresses) अनुष्का शर्मा
पसंदिता गायक (Favourite Singer) लता मंगेशकर, आशा भोसले, किशोर कुमार
पसंदिता खाना (Favourite Food) चॉकलेट, नुट्रेला
पसंदिता जगह (Favourite Destination) गोवा, शिमला
पसंदिता रंग (Favourite Colour) लाल
पसंदिता जानवर (Favourite Animal) डॉग

करियर (Career)

अंतरा को अपने करियर का पहला ब्रेकथ्रू जीटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स” से प्राप्त हुआ. इस शो से उन्हें सिंगिंग इंडस्ट्री में खूब प्रसिद्धि हासिल हुयी. छोटी सी उम्र में उन्हें मशहूर बॉलीवुड सिंगर जैसे अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, पुलक बनर्जी और देवजीत साहा आदि के साथ काम करने का मौका मिला. वह अब तक कई असमिया भाषा की फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुकी हैं और कई बंगाली टीवी शो के टाइटल सोंग भी गा चुकी हैं.

Antara Nandy Singer Biography Hindi

Antra Nandy
Antra Nandy

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति(Marital Status) अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boy Friends) ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies) नहीं
Salary(approx) ज्ञात नहीं
Net Worth ज्ञात नहीं

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुक अंतरा नंदी
ट्विटर अंतरा नंदी
इंस्टाग्राम अंतरा नंदी
विकी अंतरा नंदी

अंतरा नंदी से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)

  • वह हिंदी, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी सहित 5 भिन्न-भिन्न भाषाओं में गायन का जौहर दिखा सकती हैं।
  • अंतरा नंदी का जन्म और प्रारंभिक पालन-पाेषण कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुई।
  • उन्होंने असमिया फिल्म “खेल – द गेम” में गीत ‘निक्षति जोतो रगे’ के साथ फिल्म करियर में शुरुआत की।
  • नंदी बहनों का हम्मा हम्मा गीत 2016 में सभी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
  • 2019 में वह ए.आर. रहमान के यूट्यूब ओरिजिनल सिंगिंग रियलिटी शो “ARRived” में हिस्सा लिया था.

  • 2013 में, अंतरा ने हेंगुल थिएटर के लिए ‘पुलिस बाबू’ और ‘नजानू’ जैसे गाने गाए।
  • मात्र 9 साल की उम्र में उन्होंने नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी परफॉरमेंस दी थी.
  • वह एक म्यूजिक एल्बम “एइ जिबोन नोहि ज़ुना बन्धु” में भी अपनी आवाज़ दे चुकी हैं. यह म्यूजिक एल्बम 2010 में रिलीज़ किया गया था जिसमे अल्का याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, पुलक बनर्जी, देवजीत साहा, लूना भाराली दास, देबजीत चौधरी ने मिलकर गाना गाया था.
  • अंतरा स्कूलिंग से हिन् सिंगिंग में काफी एक्टिव रही हैं उन्होंने कभी कोई प्रतियोगिता को मिस नहीं लिया.
  • वह ‘दिल्ली शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल -15’ का टाइटल अपना नाम कर चुकी हैं. इस प्रतियोगिता में उन्होंने खुदके द्वारा लिखा गीत “Yaa Devi” गाया था.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए