News

LLB Full Form in Hindi – एलएलबी की फुल फॉर्म क्या है

LLB Full Form in Hindi, LLB Ka Full Form Kya Hai, LLB का Full Form क्या है, LLB Ka Poora Naam Kya Hai, एलएलबी क्या होता है, LLB का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब यदि आप खोज रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा। इसे पूरा पढ़ने के बाद शायद ही आपके दिमाग में LLB को लेकर कोई सवाल आएगा।

LLB Full Form in Hindi-एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है

LLB की फुल फॉर्म Bachelor of Laws होती है। LLB को हिंदी में विधि स्नातक के नाम से जाना जाता हैं। LLB को Latin भाषा में Legum Baccalaureus के नाम से जाना जाता है। लैटिन भाषा में LLB का फुल फॉर्म Legum Baccalaureus है, अंग्रजी में इसका मतलब बैचलर ऑफ़ लॉ है। LLB कोर्स एक प्रकार का कानून और विधि से जुड़ी हुई Educational Degree है। LLB Course में विद्यार्थियों को Law यानी की कानून के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। LLB Course करने के बाद विद्यार्थी वकील (Lawer) बन जाते है। जिसके बाद Court में अपनी प्रैक्टीस कर मुकदमे लड़ते है।

आप सभी को जानना जरूरी है कि, भारत में Law विषय के अध्ययन के लिए सबसे पहली University Bengaluru में बनाई गई थी। जिसकी शुरुआत सन 1987 में की गई थी।  LLB एक 3 साल का Course है। इसे 6 सेमेस्टर में Divide यानी की विभाजित किया गया है। LLB Course के पूरा होने पर यानी के 6 सेमेस्टर पास होने के बाद LLB की डिग्री छात्रों को प्रदान की जाती है। LLB की डिग्री मिलने के बाद छात्र को पूरी तरह से वकील (Lawer) बनने के लिए उन्हें All India Bar Exam भी पास करना होता है। जिसके बाद छात्र पूरी तरह से वकील बनते है।

पूर्व में एलएलबी कोर्स तीन साल का होता था, लेकिन इसे दो भागों में Divide कर दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर तीन और पांच साल का कर दिया गया है। भारत ऐसे बहुत से Law कॉलेज है जहां से आप Law की पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते है।

LLB Full Form in Hindi
LLB Full Form in Hindi

 

दोस्तों यदि आप एलएलबी का 5 साल का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपका 12th पास होना बेहद ही आवश्यक है। इतना ही नहीं 12th में Percentage कम से कम 45% होना आवश्यक है। यदि आप एलएलबी का 3 साल का कोर्स करना चाहते है तो आपको 45% के साथ किसी भी Subject में ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी होता है।

LLb की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी बड़े Lawer या CA के साथ काम कर सकते हैं, जिससे आपकों Experience के साथ Knowledge भी मिलेगी।

LLB के लिए शैक्षिक योग्यता

आमतौर पर, एलएलबी के लिए योग्यता स्नातक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होती है। इच्छुक अभ्यार्थी को B.A., B.Com., B.Sc. Degree न्यूनतम 40% अंकों के साथ पास होना चाहिये (एससी / एसटी के लिए 35% अंकों) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

हालांकि, कुछ ऐसे भी विश्वविद्यालय है जो LLB Course में प्रवेश देने के लिये प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। प्रवेश परीक्षा लिखित परीक्षा होती है जहां प्रश्न रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर आधारित होते हैं। बैंगलोर में नेशनल लॉ स्कूल जैसे कुछ संस्थान है जो अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (All India Entrance examination) आयोजित करते हैं.  कोर्स के लिए प्रवेश पाने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा और एक व्यक्तिगत इंटरव्यू देना होता है।

LLB के बाद करियर

LLB कोर्स करने के बाद आज के समय में बहुत आसानी से जॉब मिल जाती है। कारण वर्तमान समय में LLB की बहुत मांग बढ़ रही है आजकल कानून के क्षेत्र में काफी अच्छे स्कोप हो गए हैं।

  • Colleges & Universities
  • Courts & Judiciary
  • Law Firms
  • MNCs
  • Bank Legal Dept

LLB के अंतर्गत कोर्स

LLB के अंतर्गत बहुत से कोर्स आते है जिनको कर के आप अपना करियर बना सकते हो लेकिन यहाँ पर आप कुछ खास कोर्स के के नाम नीचे देख सकते हो जैसे कि –

  • Criminal Law
  • Corporate Law
  • Patent Attorney
  • Cyber Law
  • Family Law
  • Banking Law
  • Tax Law

LLB के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Banks
  • Business Houses
  • Educational Institutes
  • Legal Constancies
  • News Channels
  • Newspapers
  • Judiciary
  • Private Practice
  • Sales Tax and Excise Departments

LLB के बाद जॉब प्रोफाइल

  • Advocate
  • Attorney General
  • District and Sessions Judge
  • Law Reporters
  • Legal Advisor’s
  • Magistrate
  • Munsifs (Sub-Magistrate)
  • Notary
  • Oath Commissioner
  • Public Prosecutor
  • Solicitors
  • Teachers
  • Trustees

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए