बूझो तो जाने पहेली क्रमांक 01, 02, 03,04 व 05 के सही उत्तर
पहेलियां जिसे हम बचपन से सुनते और साल्व करते आ रहे हैं. इनका उत्तर खोजने में जितनी खुशी मिलती हैं शायद ही किसी अन्य काम में मिले. इससे दिमाग तो तेज होता ही हैं, साथ ही मुफ्त का मनोरंजन भी होता है. इसलिए अब आपके सामने फिर से लेकर आए है शानदार पहेलियाँ जिनके उत्तर भी आपको इसी लेख में मिल जाएंगे. बूझो तो जाने पहेली क्रमांक 01, 02, 03, 04 व 05 के सही उत्तर जानने के लिए पढ़िए पूरा लेख. Most Brilliant GK Questions With Answers FUNNY Question
पहेली क्रमांक 01
Table of Contents
पहेली क्रमांक 01 : बदन है मेरा काला तर, मीठा जल है मेरा घर. मुंह में जिसके भी मैं जाऊं, पसंद उसी को मैं आ जाऊं. थोड़ी मुश्किल हुआ होगा आपके लिए!!
पहेली क्रमांक 01 का सही उत्तर है : जामुन
पहेली क्रमांक 02
पहेली क्रमांक 02 : वह कटती, वह छिलती, तुम्हारी आँखों में आंसू आते. ढाई अक्षर का उसका नाम, हम-तुम सब उसको खाते. सही उत्तर क्या होगा?
पहेली क्रमांक 02 का सही उत्तर है : प्याज
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
पहेली क्रमांक 03
पहेली क्रमांक 03 : लालटेन बगल में दाबे, उड़े अँधेरी रात में. जलती लालटेन बिना तेल के, जाड़े और बरसात में. तो दोस्तों क्या होगा इस पहेली का सही उत्तर:
पहेली क्रमांक 03 का सही उत्तर है : जुगनू
पहेली क्रमांक 04
पहेली क्रमांक 04 : वो कौन है जो भिखारी नहीं है लेकिन पैसे माँगता है | लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है | पुजारी नहीं है लेलिन घंटी बजता है? थोड़ी मुश्किल हुआ होगा आपके लिए!!
पहेली क्रमांक 04 का सही उत्तर है : बस कंडक्टर
पहेली क्रमांक 05
पहेली क्रमांक 05 : बनूँ उँगलियों की मैं शान, प्यार मोहब्बत का मैं निशान. हर धातु की मैं बन जाऊं, बोलो तो मैं क्या कहलाऊँ.
पहेली क्रमांक 05 का सही उत्तर है : अंगूठी
तो दोस्तों आपको यह पहेलियाँ कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सी रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध है उन्हें भी अवश्य पढ़िए.
पहेलियाँ उत्तर सहित
Q. ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा के रखता है और औरत दिखा के चलती है
Ans. – पर्स
Q. ऐसी कौन सी चीज है जो है तो आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है ?
Ans. –
Q. ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है ?
Ans. आपका नाम
Q. डीएसपी को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans. – पुलिस अधीक्षक
Q . वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है ?
Ans. – गुस्सा
Q. – खाने में आता हूँ काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ मेरा नाम ?
Ans – डालडा
Q – ऐसी कोण सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते ?
Ans – परछाई
Que – वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनती है ?
Ans. बोतल की टिप्पी
Que – . भारतीय झंडे का डिजाइन किसने तैयार किया था ?
Ans.
Que – भारत में पहली बार IAS की परीक्षा कब हुई थी ?
Ans – 1950 में
Que – मनुष्य के दिमाग का वजन कितना होता है बताये ?
Ans – 350 Gram
Que – वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते है ?
Ans – उजाला
Q. ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सब की दिखाई देती है लेकिन खुद की नहीं दिखाई देती ?
Ans – गलती
इसे भी पढ़े :