Bihar NewsNews

गोपालगंज के हथुआ सबेया हवाई अड्डा का इतिहास । History of Hathua Sabaya Airport of Gopalganj

गोपालगंज के हथुआ सबेया हवाई अड्डा का इतिहास । History of Hathua Sabaya Airport of Gopalganj

गोपालगंज जिले के हथुआ में सन 1903 में सबेया हवाई अड्‌डा बनाया गया था. यह एयरपोर्ट हथुआ राज और ब्रिटिश राज का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था. एयरपोर्ट का उपयोग द्वितीय विश्च युद्ध के दौरान किया गया था. भारत सरकार चीन से लड़ाई के खिलाफ भी सबेया एयरपोर्ट का समय-समय पर उपयोग करती रही है. हवाई अड्‌डे को भारतीय मानचित्र में उकेरा नहीं गया है, कारण है कि, एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगना है. 517 एकड़ में फैल एयरपोर्ट पर करीब 500 एकड़ पर अतिक्रमण हो चुका है, 22 टोला में हजारों लोग परिवार के साथ गुजर बसर करते हैं. एयरपोर्ट का रनवे ईंटों से बना हुआ है.

history-of-hathua-sabaya-airport-of-gopalganj

गोपालगंज के हथुआ सबेया हवाई अड्डा का इतिहास । History of Hathua Sabaya Airport of Gopalganj

हाल ही में खबर आई है कि, हथुआ में स्थित सबेया हवाई अड्डे के चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है. केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ में शामिल कर लिया है. सबेया हवाई अड्डा चालू होने से गोपालगंज के साथ ही सिवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के लोगों को लाभ होगा.

history-of-hathua-sabaya-airport-of-gopalganj

गोपालगंज का सबेया है भारत का सीक्रेट एयरपोर्ट

स्थानीय जनश्रुतियों की मानें तो Hathua Sabaya Airport भारत का एक सीक्रेट एयरपोर्ट है. गोपालगंज से सटे पश्चिमी चंपारण के बाद नेपाल देश की सीमा लगती है. साथ ही पास में ही चीन मौजूद है. चीन के खिलाफ युद्ध में सबसे सुरक्षित और उपयोगी भूमिका Hathua Sabaya Airport  ही निभाता है. इसी कारण से भारत केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सबेया हवाई अड्डा को मानचित्र में शामिल नहीं किया. स्थानीय लाेग बताते है कि, बिहार के कई दिग्गज राजनेता गोपालगंज में सभा करने के लिए इसी एयरपोर्ट पर उतरते है. राजनेता लालू यादव की माता श्री मरछिया देवी के निधन के दौरान भी लालू यादव इसी एयरपोर्ट पर उतरे थे. सबेया हवाई अड्डा का इतिहास गौरवशाली रहा है, यहां पर राजीव गांधी और इंदिरा गांधी जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता भी आमजन को संबोधित करने के लिए सभाएं आयोजित कर चुके है.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status