Newsबड़ी खबर

ताऊते चक्रवात (तूफ़ान) क्या है । Tauktae Cyclone kya hota hain in Hindi

ताऊते चक्रवात (तूफ़ान) क्या है, कहां आ रहा है [Tauktae Cyclone in Hindi], (Meaning, Path, Location)

भारत देश कोरोना महामारी से जूझ ही रहा है कि, एक नए चक्रवात आफत बनकर आ रहा है. हम बात कर रहे हैं tauktae चक्रवात की जो काफी राज्यों में तबाही मचाकर दर्जनों लोगों की जान ले चुका है.और आने वाले समय में बहुत बड़ी तबाही अपने साथ लेकर आने वाला है. यह चक्रवात कैसे आता है क्या है इसके पीछे के कारण और किस प्रकार की हानि यह लोगों को पहुंचा सकता है इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं.

tauktae-toofan-cyclone-location-hindi

Tauktae (ताऊते) चक्रवात क्या है

आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि, इस साइक्लोन का नाम ताउते क्यों रखा गया है? दरअसल यह नाम म्यानमार की तरफ से खोजा गया है वहां पर छिपकली को ताउते कहते हैं. छिपकली को आपने अपने घर में देखा होगा कि वह कैसे दवे कदमों से धीरे-धीरे अपने दुश्मन की ओर बढ़ती है और अचानक से उस पर हमला करके उसे खत्म कर देती है. ऐसा ही ये एक तूफान है जो लगातार भारत के बहुत सारे शहरों और राज्यों तक धीरे-धीरे बढ़ रहा है और उन्हें तबाह करता जा रहा है. यह एक ऐसा Cyclone है जो धीरे-धीरे सभी राज्यों में जो समुद्री तट के किनारे पर बसे हुए हैं उन में प्रवेश करके वहां की तबाही का कारण बन रहा है.

tauktae-toofan-cyclone-location-hindi

ताऊते तूफ़ान कैसे बना है

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार Arabian Sea का तापमान बहुत अधिक बढ़ने के कारण समुद्र में लो प्रेशर एरिया बन गया है जहां पर प्रेशर बहुत ज्यादा काम है जिसकी वजह से एक तूफान निर्मित हो रहा है जिसे ताउते तूफान का नाम दिया गया है. यह लो प्रेशर लक्षद्वीप के ऊपर बन रहा है यह लो प्रेशर धीरे-धीरे साइक्लोन की फॉर्म में निर्मित हो जाता है. समुद्री इलाकों तक पहुंचते-पहुंचते यह एक बहुत बड़े और खतरनाक साइक्लोन का रूप ले लेता है. जिसके कारण यह Cyclone धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है.

ताऊते तूफान कहां -कहां पहुंच चुका है

अब तक यह Cyclone भारत के कई राज्यों में तबाही मचाना शुरू कर चुका है और मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले आने वाले 24 से 48 घंटे यह तूफान और भयावह तबाही का मंजर बिखेरने वाला है.

  • इस तूफान ने कर्नाटक में 5 तालुको में 71 घर 271 बिजली के खंभे और 76 मछली पकड़ने वाली नावों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.
  • इसके अलावा गोवा में भी यह दस्तक दे चुका है जिससे 200 से अधिक घर तो छतिग्रस्त हो गए सड़कें भी खंडहर बन गई हैं और साथ ही बिजली आपूर्ति में भी बाधा आ रही है.

tauktae-toofan-cyclone-location-hindi

ताऊते तूफान का पाथ (Tauktae Cyclone Path / Location)

Tauktae के बेहद ही भीषण प्रभावों को देखते हुए और संभावित प्रभावों को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य सरकारों ने अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाली 18 मई को यह तूफान गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा, इस दौरान सबसे ज्यादा तबाही पोरबंदर और नालियां तट पर होगी ऐसी संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.

ताऊते तूफान सावधानियां

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बिजली आपूर्ति और अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर अधिक जोर दिया है ताकि कोरोनावायरस इन को कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इतना ही नहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार ने भी 16 मई से 19 मई के बीच अस्पतालों में सावधानी बरतने और बिजली की आपूर्ति का ध्यान रखने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही राजस्थान सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए काफी सारे दिशा निर्देश जारी किए हैं.

अन्य पढ़ें –

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status